Move to Jagran APP

Rajasthan: डूंगरपुर हिंसा में छह करोड़ साठ लाख का नुकसान, राहत राशि एक करोड़ 22 लाख मिली

Rajasthan डूंगरपुर हिंसा के दौरान हुए नुकसान के एवज में एक करोड़ 21 लाख 87 हजार 974 रुपये की राहत राशि का पैकेज जारी किया गया है। हालांकि तब नुकसान का आंकलन छह करोड़ साठ लाख रुपये से अधिक आंका गया था।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Published: Sat, 16 Jan 2021 09:08 PM (IST)Updated: Sat, 16 Jan 2021 09:08 PM (IST)
Rajasthan: डूंगरपुर हिंसा में छह करोड़ साठ लाख का नुकसान, राहत राशि एक करोड़ 22 लाख मिली
डूंगरपुर हिंसा में छह करोड़ साठ लाख का नुकसान। फाइल फोटो

उदयपुर, संवाद सूत्र। Rajasthan: राजस्थान में डूंगरपुर जिले में शिक्षक भर्ती 2018 में अनारक्षित वर्ग में रिक्त चल रहे 1167 पदों को अनुसूचित जनजाति वर्ग से भरने की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर हुई तीन माह पूर्व हुई हिंसा के दौरान हुए नुकसान के एवज में एक करोड़ 21 लाख 87 हजार 974 रुपये की राहत राशि का पैकेज जारी किया गया है। हालांकि तब नुकसान का आंकलन छह करोड़ साठ लाख रुपये से अधिक आंका गया था। डूंगरपुर जिला प्रशासन ने हिंसा में हुए आर्थिक नुकसान का आकलन कर मुआवजे के लिए राज्य सरकार को रिपोर्ट आठ अक्टूबर को भेजी थी। करवाए गए सर्वे में हिंसा में डूंगरपुर क्षेत्र में 6 करोड़ 60 लाख से अधिक का नुकसान माना था।

loksabha election banner

जिला प्रशासन ने सार्वजनिक निर्माण विभाग, परिवहन विभाग और राजस्व विभाग की टीमों के जरिए हाईवे पर हुए नुकसान का सर्वे करवाया। सर्वे में वाहनों और अचल संपत्ति का 6 करोड 60 लाख से अधिक का नुकसान सामने आया। इसमें वाहनों में 1 करोड 62 लाख 50 हज़ार रुपये का, जबकि 4 करोड 98 लाख 55 हज़ार 400 रुपये की अचल संपत्ति का नुकसान बताया गया था। इसके विपरीत राज्य सरकार ने कांकरी डूंगरी तथा डूंगरपुर उपद्रव में हुए नुकसान के एवज में राहत पैकेज के रूप में एक करोड़ 21 लाख 87 हजार 974 की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी की है। डूंगरपुर के जिला मजिस्ट्रेट व कलक्टर सुरेश कुमार ओला का कहना है कि 24 से 27 सितंबर 2020 को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ व अन्य स्थानों पर हुए उपद्रव में प्रभावित व्यक्तियों व उनके परिजनों को आर्थिक सहायता संबंधी योजना संचालन नियम 2017 के नियम 7 के तहत रातक पैकेज जारी किया गया है।

जिसके तहत 26 प्रभावित व्यक्तियों व परिवारजनों को प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें सर्वाधिक राहत राशि होटल अतिथि के मदन सिंह चौहान व कमल सिंह को 37 लाख 59 हजार 475, होटल नीलगगन शिशोद के संदीप सिंह को 19 लाख 22 हजार 787, प्रवीण सिंह व बहादुर सिंह जिनकी सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकान लूट ली गई, उन्हें 11 लाख 35 हजार नौ सौ रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसी तरह रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड शिशोद को चार लाख 44 हजार 375 रुपये, होटल रीति रिवाज (मारुति) को नौ लाख 97 हजार 687 रुपये, वैष्णवी पेट्रोल पंप संचालक दीपिका पत्नी विशाल कलाल को तीन लाख 32 हजार पांच सौ रुपये, होटल ग्रीनलैण्ड मोतली को आठ लाख 33 हजार पांच सौ रुपये, नवनीत जोशी को तीन लाख 12 हजार पांच सौ रुपये, नीयति रोड लाइंस के राकेश सोनी को 80 हजार रुपये, श्रीनाथ कॉलोनी ओम साई डीजे शॉप के मालिक को चार लाख 65 हजार रुपये, श्रीनाथ कॉलोनी स्थित सैलून की दुकान के संचालक प्रहलाद भाटिया को 75 हजार राशि प्रदान किए जाएंगे।

इसी तरह श्रीनाथ कॉलोनी मातुश्री जनरल स्टोर के संचालक सहित एक दर्जन से अधिक दुकानों के संचालकों को भी राहत राशि प्रदान की जाएगी। उल्लेखनीय है कि डूंगरपुर जिले में शिक्षक भर्ती 2018 में अनारक्षित वर्ग में रिक्त चल रहे 1167 पदों को एसटी वर्ग से भरने की मांग को लेकर एसटी वर्ग ने कांकरी डूंगरी पर 18 दिन तक पड़ाव डाला था। जिसके बाद आंदोलनकारी 24 सितंबर को नेशनल हाइवे 8 पर आ गए हिंसा पर उतारू हो गए। तीन दिन तक हाइवे पर जमकर लूटपाट, हिंसा और आगजनी होती रही, जिसके बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाया और मामला शांत हुआ था। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.