Move to Jagran APP

राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार के संबंध में अजय माकन का फैसला अंतिम, जोधपुर यात्रा में बोले सचिन पायलट

राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार के संबंध में अजय माकन का फैसला अंतिम होगा। यह कहना है राजस्थान कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट का। अपने जोधपुर यात्रा के दूसरे दिन पत्रकारों से मुखातिब होते हुए सचिन पायलट ने स्पष्ट करते हुए कहा!

By Vijay KumarEdited By: Published: Tue, 24 Aug 2021 05:03 PM (IST)Updated: Tue, 24 Aug 2021 05:03 PM (IST)
मुख्यमंत्री गहलोत के गृह जिले में पायलट के दौरे का दूसरा दिन

जोधपुर, संवाद सूत्र। राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार के संबंध में अजय माकन का फैसला अंतिम होगा। यह कहना है राजस्थान कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट का। अपने जोधपुर यात्रा के दूसरे दिन पत्रकारों से मुखातिब होते हुए सचिन पायलट ने स्पष्ट करते हुए कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में एआईसीसी पहले ही बोल चुकी है और कांग्रेस प्रभारी माकन भी इस पर अपना पक्ष रख चुके हैं अब देखना है कि आने वाले समय में क्या होता है। माकन का फैसला ही अंतिम होगा। जल्द ही मंत्री मंडल विस्तार को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी ।

loksabha election banner

सचिन पायलट के जोधपुर प्रवास के दूसरे दिन सर्किट हाउस में भी शक्ति प्रदर्शन के बहाने आसपास के इलाकों से उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ी। पत्रकारों से रूबरू होते हुए पायलट ने कहा कि पंचायती राज चुनाव में फिर से कांग्रेस अपना परचम लहराएगी । प्रधान व जिला प्रमुख पद पर कांग्रेस के उम्मीदवार ही जीतेंगे। पायलट ने विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की किसानों के खिलाफ जिद गलत है । अपनी जिद छोड़ कर उन्हें कृषि कानून को वापस लेना चाहिए ।

उन्होंने राज्य के किसानों की चिंता जताते हुए बोला कि एक ओर सूखे व दूसरी ओर अतिवृष्टि के कारण जिन किसानों को नुकसान हुआ है , उसे जल्द ही सरकार मुआवजा दिलाएगी। भाजपा और विपक्ष को घेरते हुए पायलट ने कहा कि बीजेपी ने राज्य में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली । उन्होंने पूछा कि ये यात्रा किस आशीर्वाद के लिए निकली जबकि पेट्रोल डीजल की कीमतें 100 को पार कर गयी , गैस सिलेंडर 850 से अधिक कीमत पर मिल रहा है , कोरोना की दूसरी लहर में देश की बुरी हालत हो गयी और चीन पाकिस्तान बॉर्डर पर आक्रमण कर रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जनता का ध्यान भटकाने मात्र का प्रयास है , जिसका अब बीजेपी से भरोसा उठ चुका है । पायलट ने कांग्रेस पार्टी के प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व पर भी विश्वास व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि प्रदेश और देश में भी जहां भी किसानों का नुकसान हुआ है वहां की कांग्रेस सरकारे किसानों की मदद करेगी । केन्द्र सरकार के रवैये से देश का किसान , आमजन और नौजवान पीड़ित और दु : खी है ।

जातिगत जनगणना के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होने कहा कि जो आंकड़े वास्तविकता के धरातल पर सही हो उनके आधार पर हम कानून बनाएंगे और काम करेंगे तो संविधान के दायरे से वंचित रह गए लोगों तक हम लाभ पहुंच सकेंगे । हमारी कोशिश यह होनी चाहिए कि अंतिम छोर पर खड़े आदमी और परिवार का भला हो ।

पंचायत चुनावों के कांग्रेस के उम्मीदवार जीतेंगे

प्रदेश में होने जा रहे पंचायत चुनाव में कांग्रेस के अधिकतम प्रत्याशी जीतने की बात कहते हुए सचिन पायलट ने दावा किया कि सभी 6 जिलों में कांग्रेस अधिकतम संख्या अपने प्रधान और जिला प्रमुख बनाएगी क्योंकि बीजेपी से जनता का मोह भंग हो चुका है। गांवों में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी ।

समर्थकों ने किया स्वागत

पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का सर्किट हाउस में गुर्जर समाज के लोगों और साधु संतों ने स्वागत किया । पायलट के समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं उनका माल्यार्पण कर , साफा बांधकर और बुके भेंटकर स्वागत किया । इस दौरान कई समर्थकों ने उनके समर्थन में नारे भी लगाए । कई लोगों ने उन्हें अपनी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भी सौंपे ।इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी , कांग्रेस नेता करणसिंह उचियारड़ा , विधायक राकेश पारीक विधायक रामनिवास गावड़िया व विधायक मुकेश भाकर , रतन देवासी , पीसीसी सचिव महेन्द्र खेड़ी , भीमराज भाटी , प्रदेश कांग्रेस सेवादल के पूर्व महासचिव राजेश सारस्वत , राणाराम नैन , हुकमसिंहअजीत , विमला गुजर, सतपाल देवासी , पीसीसी मीडिया सेल के पूर्व राजेश मेहता एनएसयूआई प्रदेश सचिव अभिषेक मेहता सहित कई कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.