जयपुर, [जेएनएन]। जोधपुर एयरबेस पर लड़ाकू हेलिकॉप्टर एचएलएच मार्क-4 रूद्र की तैनाती की गई है। यह देश का पहला ऐसा एयरबेस है जहां रूद्र की तैनाती की गई है।
वायुसेना के अधिकारियों के अनुसार हेलिकॉप्टर की विशेषता यह है कि इसके फ्यूल टैंक पर गोली लगने के बाद भी यह नहीं फट सकता। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा निर्मित इस हेलिकॉप्टर के आगे बड़ी गन लगी होने के साथ ही सटीक निशाना साधने के लिए इसके ऊपर ही 20 एमएम का लेंस लगा हुआ है।
लेंस की मदद से पायलट एयर टू एयर और एयर टू ग्राउंड अटैक करने में सक्षम होता है। इसमें 70 एमएम का रॉकेट मिसाइल सिस्टम भी लगा हुआ है।
Posted By: Preeti jha
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप