राजस्थान: रकबर खान मॉब लिंचिंग मामले में चार दोषियों को सात-सात साल की सजा, एक आरोपी बरी
Rakbar Khan Mob Lynching Case राजस्थान के अलवर की अदालत ने रकबर खान मॉब लिंचिंग मामले में चार दोषियों को सात-सात साल की सजा सुनाई है। अदालत ने एक आरोपी को बरी भी कर दिया है। दोषियों के नाम नरेश विजय परमजीत और धर्मेंद्र हैं। (फाइल तस्वीर)