राजस्थान चुनाव से पहले ब्राह्मण समुदाय को साधने में जुटी BJP, सीपी जोशी को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर चला दांव

राजस्थान विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं राजस्थान में राजनीतिक दलों के साथ-साथ विभिन्न समाज और संगठन भी सक्रिय होते जा रहे हैं। नेता भी समाज से जुड़ने और अपनी जाति और समुदायों के बेहतर प्रतिनिधित्व के लिए आवाज बुलंद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।