Move to Jagran APP

रिश्वत मामले में राजस्थान ACB ने दिल्ली पुलिस के ASI को किया गिरफ्तार, 20000 रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा

राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने दिल्ली पुलिस के एक सहायक उप-निरीक्षक को कोटा के एक व्यक्ति से 20000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी एक अधिकारी ने शुक्रवार को दी है। उन्होंने कहा कि सहायक उप निरीक्षक को एक दिन बाद अदालत में पेश किया जाएगा।

By Jagran NewsEdited By: Versha SinghFri, 26 May 2023 11:53 AM (IST)
रिश्वत मामले में राजस्थान ACB ने दिल्ली पुलिस के ASI को किया गिरफ्तार, 20000 रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा
रिश्वत मामले में राजस्थान ACB ने दिल्ली पुलिस के ASI को किया गिरफ्तार

कोटा (राजस्थान), एजेंसी। राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने दिल्ली पुलिस के एक सहायक उप-निरीक्षक को कोटा के एक व्यक्ति से 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी एक अधिकारी ने शुक्रवार को दी है।

कोटा में ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया कि दिल्ली के शाहदरा में मानसरोवर पार्क पुलिस थाने में तैनात रेखा सिंह को गुरुवार रात दिल्ली जाने वाली पैसेंजर ट्रेन से पकड़ा गया।

उन्होंने कहा कि सहायक उप निरीक्षक को एक दिन बाद अदालत में पेश किया जाएगा।

अधिकारियों ने कहा कि सिंह ने अपनी पत्नी से संपत्ति की अवैध मांग से संबंधित एक मामले में अपने परिवार के सदस्यों के नाम हटाने के लिए व्यक्ति से 50,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।

स्वर्णकार ने कहा कि मानसरोवर पार्क पुलिस थाने में पिछले साल सितंबर में मामला दर्ज किया गया था।

अधिकारी ने कहा कि रिश्वतखोरी के मामले में शिकायतकर्ता व्यक्ति ने कहा था कि जब सिंह ने पूछताछ के लिए उसे पुलिस स्टेशन बुलाया तो वह पहले ही 14,000 रुपये का भुगतान कर चुका था।

स्वर्णकार ने कहा कि उस व्यक्ति ने तब उससे कहा कि वह कोटा में शेष राशि का भुगतान करेगा और उसे यहां आमंत्रित किया। उन्होंने पिछले साल नवंबर में ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी।

उन्होंने कहा कि सहायक उपनिरीक्षक गुरुवार को कोटा पहुंचे और शिकायतकर्ता के घर गए।

गुरुवार की रात नालंदा एक्सप्रेस कोटा से दिल्ली के लिए रवाना होने से ठीक पहले सिंह ने 20 हजार रुपये की रिश्वत ली।

स्वर्णकार ने कहा कि ब्यूरो की टीम ने उसे पैसे के साथ पकड़ लिया और वे गुडला रेलवे स्टेशन पर उतर गए।

अधिकारियों ने कहा कि ऑपरेशन से पहले शिकायत का सत्यापन किया गया था।