रिश्वत मामले में राजस्थान ACB ने दिल्ली पुलिस के ASI को किया गिरफ्तार, 20000 रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा
राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने दिल्ली पुलिस के एक सहायक उप-निरीक्षक को कोटा के एक व्यक्ति से 20000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी एक अधिकारी ने शुक्रवार को दी है। उन्होंने कहा कि सहायक उप निरीक्षक को एक दिन बाद अदालत में पेश किया जाएगा।