Move to Jagran APP

Gujjar Reservation Movement: गुर्जर आंदोलन के कारण रेलवे ने 10 और ट्रेनों को किया डायवर्ट, मुश्किल में फंसे यात्री

Gujjar Reservation Movement गुर्जर आंदोलनकारियों ने दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर कब्जा कर रखा है। इससे यह मार्ग बाधित हो गया है। उसके बाद उत्तर-पश्चिम रेलवे ने धड़ाधड़ ट्रेनों का मार्ग बदलने का सिलसिला शुरू कर दिया है। उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन ने फिलहाल एक ट्रेन रद की है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Published: Mon, 02 Nov 2020 07:06 PM (IST)Updated: Mon, 02 Nov 2020 07:06 PM (IST)
Gujjar Reservation Movement: गुर्जर आंदोलन के कारण रेलवे ने 10 और ट्रेनों को किया डायवर्ट, मुश्किल में फंसे यात्री
गुर्जर आंदोलन के कारण रेलवे ने 10 और ट्रेनों को किया डायवर्ट।

जागरण संवाददाता, जयपुर। Gujjar Reservation Movement: राजस्थान में गुर्जर आरक्षण आंदोलन के सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी जारी रहने के साथ ही ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन का सिलसिला तेज हो गया है। रविवार से लेकर सोमवार शाम तक उत्तर पश्चिम रेलवे इस मार्ग की 17 ट्रेनों को डायवर्ट किया है। वहीं, करीब दो दर्जन मालगाड़ियों का संचालन रोका गया है। आंदोलनकारियों ने दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर कब्जा कर रखा है। इससे यह मार्ग बाधित हो गया है। उसके बाद उत्तर-पश्चिम रेलवे ने धड़ाधड़ ट्रेनों का मार्ग बदलने का सिलसिला शुरू कर दिया है। उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन ने फिलहाल एक ट्रेन रद की है, लेकिन 17 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। रविवार को सात ट्रेनों को डायवर्ट किया गया था।

loksabha election banner

उसके बाद सोमवार को 17 ट्रेनों के रूट को बदला दिया गया है। दूसरे जोन को मिलाया जाए तो करीब 60 से ज्यादा ट्रेनों के संचालन पर इसका असर पड़ा है। रेलवे के अनुसार मुख्य तौर पर सात ट्रेनों का मार्ग बदला गया है, इनमें गाड़ी संख्या 09022 लखनऊ जंक्शन -बांद्रा टर्मिनस-वाया भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर-सवाई माधोपुर, गाड़ी संख्या 02402 देहरादून- कोटा वाया रेवाडी- जयपुर- सवाई माधोपुर,गाड़ी संख्या 09041 बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी वाया सवाई माधोपुर- जयपुर- बांदीकुई- भरतपुर- आगरा फोर्ट,गाड़ी संख्या 09037 बांद्रा टर्मिनस -गोरखपुर वाया सवाई माधोपुर- जयपुर- बांदीकुई- भरतपुर- आगरा फोर्ट,गाड़ी संख्या 02401 कोटा- देहरादून- वाया सवाई माधोपुर -जयपुर- रेवाड़ी,गाड़ी संख्या 02963 हजरत निजामुद्दीन -उदयपुर सिटी वाया रेवाड़ी - जयपुर- अजमेर-चंदेरिया,गाड़ी संख्या 02964 उदयपुर सिटी - हजरत निजामुद्दीन वाया चंदेरिया-अजमेर-जयपुर-रेवाड़ी-दिल्ली,गाड़ी संख्या 02415 इंदौर-नई दिल्ली वाया सवाई माधोपुर-जयपुर-रेवाड़ी,गाड़ी संख्या 02416 नई दिल्ली- इंदौर वाया रेवाड़ी-जयपुर-सवाई माधोपुर-नागदा और गाड़ी संख्या 09038 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस वाया भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर-सवाई माधोपुर शामिल है। जयपुर से भरतपुर होते हुए आगरा जाने वाले राजमार्ग पर भी गुर्जर आंदोलन का असर हुआ है। इस मार्ग पर कई बसें रद कर दी गईं। राजस्थान रोडवेज की बसें तो रविवार से ही बंद हैं। यूपी रोडवेज की बसों पर भी असर नजर आया।

मुश्किल में फंसे यात्री

जब तक गुर्जर समाज के लोग आरक्षण की मांग को लेकर यहां बैठे रहेंगे, तक तक ये ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कोई कोताही नहीं बरतना चाहता, लिहाजा यह कदम उठाया गया है। अगर ये आंदोलन लंबा चलता है तो इसका असर ज्यादा ट्रेनों पर पड़ेगा। इसके कारण और भी ट्रेनें रद या डायवर्ट की जा सकती हैं। फिलहाल, सबसे ज्यादा मुश्किल दिवाली के मौके पर उन यात्रियों को आ रही है, जो पहले से रिजर्वेशन करवा चुके हैं और बदले हुए रूट की गाड़ी में इसलिए नहीं बैठ सकते, क्योंकि इनका स्टेशन उस मार्ग पर नहीं आता है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.