Move to Jagran APP

PM Modi Bhilwara Visits: 'हम वंचितों को वरीयता मंत्र के साथ आगे बढ़ रहे', राजस्थान में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार समाज के सभी वर्गों के लिए काम कर रही है। पीएम मोदी ने कहा कि उनका लक्ष्य हर तबके को सशक्त बनाने के लिए काम करना है जिसने समाज में अभाव और उपेक्षा का सामना किया है। Photo- BJP

By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharySat, 28 Jan 2023 04:19 PM (IST)
PM Modi Bhilwara Visits: 'हम वंचितों को वरीयता मंत्र के साथ आगे बढ़ रहे', राजस्थान में बोले पीएम मोदी
'हम वंचितों को वरीयता मंत्र के साथ आगे बढ़ रहे'

जयपुर, पीटीआई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार समाज के सभी वर्गों के लिए काम कर रही है। पीएम मोदी ने कहा कि उनका लक्ष्य हर तबके को सशक्त बनाने के लिए काम करना है, जिसने समाज में अभाव और उपेक्षा का सामना किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार 'वंचित को वरीयता' के मंत्र के साथ आगे बढ़ रही है।

पीएम ने मलसेरी डूंगरी मंदिर में पूजा-अर्चना की

पीएम मोदी ने भीलवाड़ा में मलसेरी डूंगरी मंदिर में पूजा-अर्चना की। वह गुर्जर समुदाय के लोगों द्वारा पूजे जाने वाले लोकदेवता भगवान श्री देवनारायण के 1111वें अवतार पर्व पर मोदी राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के दौरे पर थे। इस दौरान, मालासेरी डूंगरी गांव में सभा को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया अब भारत को उच्च आशाओं के साथ देखती है और भारत ने अपनी ताकत और साहस दिखा दी है।

(फोटो क्रेडिटः भाजपा ट्विटर)

'वंचितों को वरीयता' मंत्र के साथ बढ़ रहे आगेः पीएम

पीएम मोदी ने कहा, 'भगवान देवनारायण जी ने जो रास्ता दिखाया हैं वो सबके साथ से... सबके विकास का है।' उन्होंने कहा कि आज देश इसी रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। पीएम ने कहा कि हम भी 'वंचितों को वरीयता' का मंत्र लेकर चल रहे हैं। उन्होंने कहा, 'इसीलिए आज मुफ्त राशन मिल रहा है, मुफ्त इलाज मिल रहा है, गरीब को घर.. टॉयलेट.. गैस सिलेंडर को लेकर चिंता रहती थी उसको भी हम दूर कर रहे हैं। गरीबों के बैंक खाते खुल रहे हैं।'

भारत ने दिखाई अपनी ताकतः पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत डंके की चोट पर अपनी बात कह रहा है, भारत दूसरे देशों पर अपनी निर्भरता को कम कर रहा है। ऐसी हर बात जो हम देशवासियों की एकता के खिलाफ है, उस से हमें दूर रहना है। उन्होंने कहा कि राजस्थान का हमारा गुर्जर समाज शौर्य, पराक्रम और देशभक्ति का पर्याय रहा है। राष्ट्र रक्षा हो या संस्कृति की रक्षा, इस समाज ने हमेशा देश के प्रहरी की भूमिका निभाई है।

पीएम ने राजस्थान के लोगों का जताया आभार

पीएम मोदी ने कहा कि हम कड़ा परिश्रम करेंगे, सब मिल कर करेंगे और सबके प्रयास से सिद्धि प्राप्त हो कर ही रहेगी। उन्होंने कहा, 'मैं समाज का बहुत आभारी हूं कि उसने मुझे एक भक्त की तरह यहां बुलाया। समाज की शक्ति और समाज की भक्ति ने मुझे प्रेरित किया और मैं आज यहां पहुंच गया।'

यह भी पढ़ें: सभी शेयरों पर लागू हुई T+1 सेटलमेंट व्यवस्था, सौदे के एक दिन के भीतर खाते में आ जाएंगे पैसे

यह भी पढ़ें: Fact Check : यूके के नेता के साथ खड़े राहुल गांधी की तस्वीर को BBC की डॉक्युमेंट्री से जोड़कर किया जा रहा शेयर