Move to Jagran APP

Rajasthan: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे की शादी

JP Nadda In Ajmer. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बड़े बेटे गिरीश की शादी के जश्न की धूम रही।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Published: Tue, 25 Feb 2020 03:03 PM (IST)Updated: Tue, 25 Feb 2020 08:40 PM (IST)
Rajasthan: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे की शादी
Rajasthan: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे की शादी

अजमेर, जेएनएन। JP Nadda In Ajmer. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बड़े बेटे गिरीश की शादी पुष्कर स्थित गुलाब बाग पैलेस से होगी। बारात में गाजे बाजे के साथ हाथी, घोड़े व ऊंट भी होंगे। इससे पहले विवाह का जश्न मंगलवार सुबह हल्दी की रस्म के साथ शुरू हो गया, शाम सेहरा बंधी, रात्रि में बारात और मध्यरात्रि पाणिग्रहण संस्कार होगा। शादी को लेकर विशिष्ट अतिथियों के पहुंचने का सिलसिला एक दिन पूर्व से ही शुरू हो गया। मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्य सभा सांसद भूपेंद्र यादव, पूर्व मुख्य मंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व मंत्री राजीव प्रताप रुडी अजमेर पहुंच चुके हैं।

loksabha election banner

देर रात तक प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के अन्य नेताओं के भी शिरकत करने की संभावना है। इनमें महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फड़णवीस, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर, पूर्व गृह मंत्री राजस्थान गुलाबचंद कटारिया, पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ आदि के शामिल हो सकते हैं।

ट्रंप के लिए दिल्ली में भोज आयोजन को लेकर नेताओं की उपस्थिति का संशय

यहां संभावना यह भी जताई जा रही है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत और खास तौर पर मंगलवार को दिल्ली में मौजूदी व रात्रि भोज के आयोजन के दृष्टिगत राष्ट्रीय स्तर के अनेक नेताओं के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के बेटे की शादी में शामिल हो पाना मुश्किल होगा। दूसरा यह भी है कि प्रदेश स्तर पर भी विधान सभा सत्र के चलते प्रदेश स्तरीय नेता भी शादी में देर रात तक ही शामिल हो सकेंगे।

वैसे भी शादी का कार्यक्रम बेहद निजी रखा गया है। मीडिया को प्रवेश की अनुमति नहीं है। जगह जगह पुलिस तैनात है। शादी के लिए पुष्कर अन्तर्गत ग्राम होकरा स्थित होटल प्रताप पैलेस में मेहमानो को ठहराया गया था। सुबह मेहंदी की रस्म भी वहीं हुुुुुुई। वीआईपी शादी को लेकर जिला पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है।

पुष्कर में पूजा

विवाह से पूर्व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पिता, बुआ सहित परिजन ने पुष्कर सरोवर के ब्रह्म घाट पर पहुंच कर पूजन किया। विधायक पुष्कर सुरेश रावत व नगर पालिका अध्यक्ष कमल पाठक ने नड्डा परिवार का स्वागत किया। बताया जाता है कि परिवार में नड्डा के पिता नारायण लाल, बड़ी बुआ गंगादेवी, छोटी बुआ गोमती देवी, बहन शिखा, पुत्र हरीश आदि शामिल थे।

पंजाब के राज्यपाल पहुंचे पुष्कर

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पुत्र की शादी में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय स्तर के नेताओं व उद्योगपतियोंं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। पंजाब के राज्यपाल बीपी सिंह बदनोर पुष्कर पहुंचे। वीपी सिंह प्रताप पैलेस में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पुत्र की शादी में शामिल होने आए। इस दौरान वह आईडीएसएमटी कॉलोनी में निवास कर बहन से मिलने आए। उनकी यात्रा के दौरान पुलिस और प्रशासन अलर्ट है। वीपी सिंह अपनी बहन से करीबन 20 मिनट तक वार्ता की।

राजस्थान की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.