Move to Jagran APP

राजस्थान की गहलोत सरकार का भर्तियों की घोषणाओं पर जोर, इन विभागों में की है भर्तियों की घोषणा

गहलोत सरकार ने बेरोजगारों के लिए भर्तियों का पिटारा खोला है। सत्ता संभालने के बाद से ही गहलोत सरकार ने थोड़े-थोड़े अंतराल में विभिन्न विभागों में लगातार भर्तियों की घोषणा की है।

By Preeti jhaEdited By: Published: Mon, 22 Jul 2019 12:04 PM (IST)Updated: Mon, 22 Jul 2019 12:04 PM (IST)
राजस्थान की गहलोत सरकार का भर्तियों की घोषणाओं पर जोर, इन विभागों में की है भर्तियों की घोषणा

जयपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने बेरोजगारों के लिए भर्तियों का पिटारा खोला है। सत्ता संभालने के बाद से ही गहलोत सरकार ने थोड़े-थोड़े अंतराल में विभिन्न विभागों में लगातार भर्तियों की घोषणा की है। बेरोजगार भी खुश होकर तैयारियों में जुटे है। हालांकि फिलहाल यह तय नहीं है कि इन भर्तियों की प्रक्रिया कब तक पूरी होगी। सरकारी नौकरियों में भर्तियों की घोषणाएं तो पिछली वसुंधरा राजे सरकार ने भी खूब हुई थी, लेकिन उनमें से अधिकांश की प्रक्रिया ही प्रारंभ नहीं हो सकी थी।

loksabha election banner

घोषणा-पत्र में किया था भर्तियों का वादा

विधानभा चुनाव के समय कांग्रेस ने बेरोजगारों के लिए भर्तियां खोलने का वादा किया था। उस वादे को निभाने के लिए सत्ता में आते ही सरकार ने भर्तियों की घोषणा करनी भी शुरू कर दी। सीएम अशोक गहलोत ने पिछले दिनों बजट में विभिन्न विभागों में करीब 75,000 भर्तियों की घोषणा की है। उसके बाद पटवारियों के 3,825 पदों पर भर्ती को मंजूरी भी दे दी। गहलोत ने इसके साथ ही कृषि उपज मंडी समितियों में कनिष्ठ लिपिक के 801 पदों के लिए भी मंजूरी जारी कर दी है। वहीं छपरा एवं कालीसिंध पावर प्रोजेक्ट के लिए भी विभिन्न संवर्ग के 220 पद सृजित करने को मंजूरी दी है। उसके बाद हाल ही विधानसभा में चिकित्सा एवं सफाई पर अनुदान मांगों का जवाब देते हुए चिकित्सा मंत्री 2,737 पदों पर नई भर्तियों की घोषणा की है।

सीएम गहलोत ने बजट में घोषित की गई भर्तियां इसी साल करने की बात कही है, लेकिन यह संभव हो पाएगा या नहीं कह पाना मुश्किल है, क्योंकि प्रदेश में पूर्ववर्ती सरकार की ओर निकाली गई भर्तियों में से हजारों नौकरियां अभी तक कानूनी पेचिदगियों में फंसी हुई है। परीक्षा दे चुके अभ्यर्थी अदालतों के चक्कर लगा रहे है। बार-बार नए बदलते नियम कायदों के चलते राजस्थान लोकसेवा आयोग को कई परीक्षाओं को परिणाम दुबारा घोषित करने पड़े है। ऐसे में मौजूदा सरकार की ओर से बेरोजगारों को दिखाए जा रहे सपने कब पूरे होंगे कह पाना मुश्किल है।

सरकार ने बजट में इन विभागों में की है भर्तियों की घोषणा

राजस्व विभाग- 4646

कृषि विभाग- 4000

शिक्षा विभाग- 21600

सहकारिता विभाग- 750

आईटी विभाग- 800

स्वास्थ्य विभाग- 15000

उच्च शिक्षा- 1000

कौशल एवं रोजगार- 1500

वन विभाग- 1474

गृह विभाग- 4000

ऊर्जा विभाग- 9000

पीएचईडी- 1400

पीडब्ल्यूडी (200 जेईएन समेत)- 1341

डब्ल्यूआरडी- 2000

ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज- 5160

परिवहन विभाग- 104

सामाजिक न्याय विभाग- 250

महिला एवं बाल विकास विभाग- 300

चिकित्सा शिक्षा- 269  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.