Jaipur: फर्जी डिग्री और मार्कशीट बेचने वाले पांच आरोपित गिरफ्तार, कई दस्तावेज हुए बरामद

पुलिस उपायुक्त वंदिता राणा ने बताया कि फर्जी डिग्री बनाने के मामले में भूपेंद्र सारणअजय भारद्वाजकैलाश सिसोदियाअशोक विजयऔर प्रमोद को गिरफ्तार किया गया है। भूपेंद्र सारण द्वितीय श्रेणी भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक किए जाने के मामले में पहले से पुलिस की गिरफ्त में था।