Move to Jagran APP

Rajasthan: जोधपुर निमार्णाधीन फैक्ट्री हादसे के मामले में मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन

Jodhpur Factory Accident Case जोधपुर में निर्माणाधीन फैक्ट्री की दीवार गिरने से हुए हादसे में मारे गए आठ लोगों व घायलों के परिजनों ने मथुरादास माथुर अस्पताल मोर्चरी पर प्रदर्शन कर आश्रितों के लिए मुआवजे की मांग के साथ सरकारी नौकरी व शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग की।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Published: Wed, 11 Nov 2020 08:32 PM (IST)Updated: Wed, 11 Nov 2020 08:32 PM (IST)
Rajasthan: जोधपुर निमार्णाधीन फैक्ट्री हादसे के मामले में मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन
जोधपुर निमार्णाधीन फैक्ट्री हादसे के मामले में मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन। फोटोः जागरण

जोधपुर, संवाद सूत्र। Jodhpur Factory Accident Case: राजस्थान के जोधपुर शहर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र स्थित सालावास रोड पर बासनी थाने के निकट मंगलवार की देर शाम को निर्माणाधीन फैक्ट्री की दीवार गिरने से हुए हादसे में मारे गए आठ लोगों व घायलों के परिजनों ने बुधवार को मथुरादास माथुर अस्पताल मोर्चरी पर प्रदर्शन कर आश्रितों के लिए 25 लाख रुपये मुआवजे की मांग के साथ सरकारी नौकरी और शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग की। गहमागहमी के माहौल के बीच अभी तक शवों को ना तो उठाया गया है और ना ही उनकी कोविड जांच हो पाई है। कलेक्टर, तहसीलदार, कमिश्ररेट के पुलिस अधिकारियो के साथ भी प्रजापत समाज और परिजनों की वार्ता चल रही है। बाड़मेर से कांग्रेस विधायक मदनलाल प्रजापत भी एमडीएम हॉस्पिटल में मौजूद हैं।

loksabha election banner

जोधपुर में मंगलवार देर शाम हुए हादसे में आठ लोगों की मौत के बाद अब उनके मुआवजे को लेकर मृतकों के परिजनों और समाज के लोगों में आक्रोश है। राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख का मुआवजा राशि का एलान कर दिया था। वहीं, घायलों को भी 40000 रुपये इलाज के रूप में मुआवजा राशि दी जा रही है। इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। निर्माणाधीन फैक्ट्री में काम लेने वाले ठेकेदार व उसके सुपरवाइजर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटनास्थल के आसपास के एरिया को सील करने के साथ ही पुलिस टीम तैनात की गई है। प्रारंभिक पूछताछ व प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के आधार पर क्रेन चलाने वाले चालक की लापरवाही से हादसा होने की बात सामने आ रही है। फैक्ट्री पर लगी लोहे की चादर को फिक्स करने के समय मशीन द्वारा लगाए गए जोर से सटी दीवार हिलनें लगी और वह भरभरा कर गिर गई।

इस हादसे में मरने वाले और घायल ज्यादातद मजदूर बाड़मेर व बांसवाड़ा के रहने वाले है। बाड़मेर के तिलानाडी निवासी मालाराम पुत्र मिश्राराम, पाटोदी बाड़मेर का जेसाराम पुत्र नगाराम प्रजापत, हीराराम पुत्र चूनाराम, राजूराम पुत्र दलाराम, हरखाराम पुत्र कोजाराम, रेवताराम पुत्र पोकरराम , बांसवाड़ा के खमेरा का दीना पुत्र कचरा और ईश्वर पुत्र बीजिया की मौत हो गई थी। वही, जोधपुर करवड़ थानांतर्गत जुड निवासी मंगलाराम पुत्र पूनाराम चौकीदार, प्रतापगढ़ जिले का बंशी पुत्र कमजी मीणा, बांसवाड़ा का दुलेश्वर पुत्र मांगलिया रावत, पीपली बांसवाड़ा के बदामी लाल पुत्र खातुराम , जैसलमेर के फलसुंड का मोटाराम पुत्र बाबूराम एवं खमेरा बांसवाड़ा का दिलीप पुत्र शंकरलाल राठौड़ घायल हुए है। घायलों का अभी उपचार चल रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.