Move to Jagran APP

Coronavirus In Jodhpur: बीएसएफ के 12 और जवान संक्रमित, जोधपुर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 834 पहुंचा

Coronavirus राजस्थान के जोधपुर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 834 हो चुकी है। इसके अलावा बीएसएफ के 12 और जवान भी पॉजिटिव पाए गए हैं।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Published: Thu, 07 May 2020 06:02 PM (IST)Updated: Thu, 07 May 2020 06:56 PM (IST)
Coronavirus In Jodhpur: बीएसएफ के 12 और जवान संक्रमित, जोधपुर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 834 पहुंचा
Coronavirus In Jodhpur: बीएसएफ के 12 और जवान संक्रमित, जोधपुर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 834 पहुंचा

जोधपुर, संवाद सूत्र। Coronavirus: राजस्थान के जोधपुर शहर में कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या 800 पार जा पहुंची है। गुरुवार को दोपहर तक आई रिपोर्ट मेंं 22 नए संक्रमित सामने आ गए। इनमें से 12 एम्स व 10 मेडिकल कॉलेज की जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। शहर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 834 हो चुकी है। इसके अलावा बीएसएफ के 12 और जवान भी पॉजिटिव पाए गए हैं। इन्हें मिलाकर दिल्ली से लाए गए बीएसएफ के जवानों में से कुल 42 जवानों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है।

loksabha election banner

जोधपुर शहर में आज मिले संकमितों में पांच साल की एक बच्ची सहित पांच महिलाएं व 17 पुरुष हैं।

बाहरी क्षेत्र में एक खेमे का कुआं क्षेत्र की 18 वर्षीय युवती भी पॉजिटिव पाई गई है। आज भीतरी शहर के 11 त्रिपोलिया बाजार और 8 बडलों का चौक क्षेत्र से संक्रमित मिले हैं।

मई के पहले सात दिनों में ही 328 रोगी मिल चुके, जबकि इससे पहले 22 मार्च पहला पॉजिटिव मिलने के बाद से 30 अप्रैल तक के 40 दिनों में 506 रोगी सामने आए थे। हालांकि जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग के अनुसार संक्रमितों की संख्या में आ रही यह तेजी सैंपलिंग बढ़ाने के कारण हैं। जोधपुर में 21 अप्रैल तक केवल 8445 सैंपल की ही जांच हुई थी, जबकि इसके बाद के 15 दिनों में 16 हजार 711 सैंपल की जांच हो चुकी हैं। यानी हर दिन औसतन एक हजार से अधिक सैंपल जांचे जा रहे हैं।

राज्य के 33 में से 31 जिलों में कोरोना वायरस फैल चुका है। इनमें सबसे अधिक 1103 जयपुर में, जोधपुर में 834, अजमेर में 187, अलवर में 16, बांसवाड़ा में 66, बांरा व सिरोही में 1-1, बाड़मेर व जालौर में 3, भरतपुर में 116, भीलवाड़ा में 39, बीकानेर में 38,चित्तौड़गढ़ में 116, चूरू में 14, दौसा व धौलपुर में 21-21, डूंगरपुर व सवाईमाधोपुर में 9-9, हनुमानगढ़ में 11, जैसलमेर में 35, झालावाड़ में 45, झुंझुनूं में 42, करौली व प्रतापगढ़ में 4-4, कोटा में 223, नागौर में 119, पाली में 47, राजसमंद में 6, सीकर में 8, टोंक में 136, उदयपुर में 16 व बीएसएफ के 42 जवानों के साथ ही ईरान से एयरलिफ्ट कर लाए गए 61 लोग शामिल है। इनमें से 1740 लोग स्वस्थ हो चुक हैं। राज्य में अब केवल बूंदी एवं श्रीगंगानगर दो जिले कोरोना से बचे रहे हैं।

राजस्थान की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.