Move to Jagran APP

Rajasthan: अशोक गहलोत बोले, राजस्थान में तीन साल में दी 97 हजार नियुक्तियां

Rajasthan अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान के सरकारी विभागों में भर्ती परीक्षाओं को त्वरित वाद रहित व पारदर्शी बनाने की दिशा में राज्य सरकार मजबूत इच्छाशक्ति व संकल्प के साथ काम कर रही है। बीते तीन साल में करीब 97 हजार पदों पर नियुक्तियां दी गई हैं।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Published: Mon, 29 Nov 2021 06:15 PM (IST)Updated: Mon, 29 Nov 2021 06:41 PM (IST)
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत। फाइल फोटो

अजमेर, संवाद सूत्र। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान के सरकारी विभागों में भर्ती परीक्षाओं को त्वरित वाद रहित व पारदर्शी बनाने की दिशा में राज्य सरकार मजबूत इच्छाशक्ति व संकल्प के साथ काम कर रही है। बीते तीन साल से भी कम समय में करीब 97 हजार पदों पर नियुक्तियां दी गई हैं। इसके लिए जहां आवश्यक हुआ, नियमों में संशोधन और उनका सरलीकरण किया गया। न्यायिक अड़चनों को दूर किया गया। प्रयास यह है कि भर्तियां समय पर पूर्ण हों, विधिक या अन्य किसी प्रकार की बाधाओं के कारण वे अटकें नहीं और सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए इंतजार नहीं करना पड़े। गहलोत सोमवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के नवीन भवन के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आयोग की आंतरिक कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने के लिए तैयार किए गए संशोधित मैनुअल के पहले व दूसरे खंड का विमोचन किया। उन्होंने अभ्यर्थियों की समस्याओं के प्रभावी निराकरण के लिए आरपीएससी वेबपोर्टल के माड्यूल को भी लांच किया।

loksabha election banner

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में भर्ती एजेंसियों के लिए परीक्षाओं की विश्वसनीयता बनाए रखना चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है। ऐसे में आरपीएससी तथा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जैसी संस्थाएं परीक्षाओं के आयोजन में निरंतर नवाचारों को अपनाएं। उन्होंने कहा कि भर्तियों के अटकने से अभ्यर्थियों में असंतोष व निराशा के भाव उत्पन्न होते हैं। हमारी सरकार यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि भर्तियों में किसी प्रकार के विवाद की नौबत ही न आए। गहलोत ने कहा कि आरपीएससी में रिक्त पदों को भरने तथा अन्य आवश्यक संसाधनों को उपलब्ध कराने में सरकार कोई कमी नहीं रखेगी। उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों में नियमित पदोन्नति डीपीसी प्रक्रिया को शीघ्र संपादित करने के लिए शासन सचिवालय परिसर में आरपीएससी की एक विंग स्थापित करने की दिशा में जल्द उचित निर्णय किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग रिक्त पदों की अभ्यर्थना को निर्धारित समय पर आयोग के समक्ष भिजवाना सुनिश्चित करें, ताकि कैलेंडर के अनुरूप भर्तियों का समयबद्ध आयोजन किया जा सके।

मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा कि राजस्थान लोक सेवा आयोग ने पारदर्शिता व गुणवत्ता के साथ परीक्षाओं के आयोजन के मामले में देश के अन्य राज्य लोक सेवा आयोगों के बीच अपनी एक अलग पहचान को हमेशा बनाए रखा है। उन्होंने कहा कि साक्षात्कारों में अभ्यर्थियों की बुद्धि, का वास्तविक मूल्यांकन एक कठिन कार्य है, जिस पर भर्ती एजेंसियों को और अधिक व्यवहारिक दृष्टिकोण से काम करने की जरूरत है। आरपीएससी के अध्यक्ष डा भूपेंद्र सिंह ने भर्ती परीक्षाओं को त्वरित व विश्वसनीय बनाने के लिए आयोग द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तीन करोड़ 73 लाख रुपये की लागत से इंटरव्यू व गोपनीय कार्य के लिए नए भवन का निर्माण किया जा रहा है। इसका निर्माण दिसंबर, 2022 तक पूरा होने का लक्ष्य है। आयोग के सदस्य डा शिव सिंह राठौड़ ने भर्तियों के समयबद्ध आयोजन, आइटी के उपयोग को बढ़ावा देने, नवाचारों आदि के संबंध में आयोग द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया। इस अवसर पर आरपीएससी के अन्य सदस्य राजकुमारी गुर्जर, रामूराम राइका, डा संगीता आर्य, जसवंत सिंह राठी, बाबूलाल कटारा, डा मंजू शर्मा, प्रमुख शासन सचिव कार्मिक हेमंत गेरा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। अजमेर स्थित आयोग के अन्य अधिकारी भी वीसी से जुड़े।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.