Move to Jagran APP

पंजाब में आतंकी हमले की साजिश फेल, ISYF के नए मॉड्यूल का पर्दाफाश; लंडा व रोडे समेत 11 के खिलाफ FIR दर्ज

15 अगस्त के मौके पंजाब का माहौल खराब करने लिए इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के अध्यक्ष लखबीर सिंह रोडे हरविंदर सिंह रिंदा व कनाडा में रह रहे आतंकी लखबीर सिंह लंडा के नए मॉड्यूल को पुलिस ने बेनकाब किया है। इन्होंने आईएसआई के इशारे पर पंजाब में माहौल खराब करने के लिए नया मॉड्यूल तैयार किया था। पुलिस ने इन आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी शुरू कर दी है।

By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaPublished: Sun, 13 Aug 2023 11:09 AM (IST)Updated: Sun, 13 Aug 2023 11:09 AM (IST)
रिंदा, लंडा व रोडे संबंधित नए मड्यूल के 8 गुर्गो की हुई पहचान

तरनतारन, धर्मबीर सिंह मल्हार। 15 अगस्त के मौके पंजाब का माहौल खराब करने लिए इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के अध्यक्ष लखबीर सिंह रोडे, हरविंदर सिंह रिंदा व कनाडा में रह रहे आतंकी लखबीर सिंह लंडा के नए मॉड्यूल को पुलिस ने बेनकाब किया है।

loksabha election banner

इस मॉड्यूल से संबंधित आरोपितों के खिलाफ रविवार को थाना सरहाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। व्यापारियों, डॉक्टरों व अमीर घरानों से संबंधित लोगों को जान से मारने की धमकियां देकर उनसे रंगदारी भी वसूलते है। टारगेट किलिंग से जुड़े इन आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी गई है।

ISI के इशारे पर तैयार किया नया मेड्यूल

कनाडा में बैठकर पंजाब व अन्य राज्यों में आतंकी वारदातों को अंजाम दिलाने वाले लखबीर सिंह लंडा, पाकिस्तान में रह रहे इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के मुखी लखबीर सिंह रोडे व हरविंदर सिंह रिंदा से मिलकर पंजाब में माहौल खराब करने लिए आईएसआई के इशारे पर नया मॉड्यूल तैयार कर चुके थे।

पंजाब में रची थी आतंकी साजिश

इस मॉड्यूल द्वारा पंजाब में आतंकी वारदात को अंजाम देने की तैयारी की गई है। डाक्रों, व्यापारियों व अन्य लोगों से रंगदारी वसूल चुके है। ड्रोन के माध्यम से पाकिस्तान से असलाह व गोला बारुद मंगवाकर राज्य में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की ताक में बैठे इन आरोपितों को पकड़ने के लिए छापामारी शुरू कर दी है।

आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

एसपी आई विशालजीत सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर प्रभजीत सिंह के ब्यानों पर थाना सरहाली में उक्त मड्यूल के खिलाफ मुक्दमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि लखबीर सिंह लंडा (कनाडा), हरविंदर सिंह रिंदा, लखबीर सिंह रोडे (पाकिस्तान), गुरदेव सिंह जैसल, सतबीर सिंह सत्ता (यूरोप), यादविंदर सिंह यादा चंबा कला, गुरचरन सिंह गुरी शेरों, गुरविंदर सिंह गिंदा चंबा कलां, अर्शप्रीत सिंह नूरदी, जोबनजीत सिंह मलिया, सुखमनप्रीत सिंह शेरों, प्रदीप सिंह शेरों को फिल्हाल नामजद किया गया है। चल रही जांच में उक्त मड्यूल से संबंधित ओर भी नाम सामने आ सकते है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.