Tarn Taran News: कार स्वार दो तस्करों से 4 किलो हेरोइन और ड्रग मनी बरामद, मामला दर्ज कर शुरू की जांच

तरन तारन की टीम ने शनिवार की रात को जंडियाला गुरु मार्ग पर नाकाबंदी दौरान कार स्वार दो नशा तस्करों को काबू करके 4 किलो हेरोइन 2.60 लाख की ड्रग मनी दो पिस्टल बरामद किए है दोनो को आज कोर्ट में पेश करके पूछताश की जाएगी।