Move to Jagran APP

कलेर ब्लास्ट मामले में छह लोग हिरासत में

गांव कलेर के प्लॉट में धमाके मामले की हर पहलू पर जांच तेज करते थाना सदर की पुलिस ने मामला दर्ज करके आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 05 Sep 2019 11:52 PM (IST)Updated: Fri, 06 Sep 2019 06:48 AM (IST)
कलेर ब्लास्ट मामले में छह लोग हिरासत में

धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन : गांव कलेर के वीरान प्लॉट में कहीं बारूद इकट्ठा करके किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी तो नहीं की जा रही है के पहलू पर जांच तेज करते थाना सदर की पुलिस ने मामला दर्ज करके आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जबकि धमाके में गंभीर घायल गुरजंट सिंह जंटा पर सुरक्षा निगरानी कड़ी करते हुए उसके बैड पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए हैं। दूसरी ओर मृतकों के परिजन बच्चों को बेकसूर बता रहे हैं। हालांकि इस मामले पर दोनों गांवों के लोग कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। हलका खडूर साहिब के गांव बचड़े वासी गुरजंट सिंह जंटा की मां दविंदर कौर गांव की पंच है। इससे पहले जंटा का पिता रेशम सिंह भी पंच रह चुका है। पूर्व सैनिक रेशम सिंह की काफी समय पहले हार्टअटैक से मौत हो गई थी। जंटा का एक भाई बेअंत सिंह चार वर्ष से विदेश में रहता है। पांच किले जमीन के मालिक गुरजंट सिंह जंटा की मां भूमिगत हो गई। जंटा के घर के कमरों पर ताले लगे मिले। जंटा की हरप्रीत सिंह हैप्पी (19) पुत्र कुलबीर सिंह के साथ दोस्ती थी। हैप्पी गांव के बाहर अलमारियां मरम्मत करता था। उसका एक भाई हरमन कढ़ाई का काम करता है जबकि पिता कुलबीर सिंह मिस्त्री हैं।

loksabha election banner

परिवार को फसाया जा रहा

हैप्पी के पिता कुलबीर सिंह ने कहा कि रात को सूचना मिली थी कि सड़क हादसा हुआ है। मौके पर पहुंचे तो पुलिस ने शवों के पास नहीं जाने दिया। हैप्पी के भाई हरमन सिंह, बहन मनप्रीत कौर का कहना है कि उनके परिवार के किसी भी गैर सामाजिक तत्व से संबंध नहीं हैं। ऐसा लगता है कि जैसे उनको फसाया जा रहा है।

विक्की के घर में रेड, दस्तावेज कब्जे में लिए

धमाके में हैप्पी के दोस्त बिक्रमजीत सिंह के मरने की खबर सुनकर गांव कदगिल के लोग भी हैरान थे। पूर्व सरपंच जसवंत सिंह जट्टा, सरपंच सविंदर सिंह का कहना है कि विक्की के पिता की मौत हो चुकी है। वह चार भाई और उसकी दो बहनें है। वीरवार को सुबह थाना सिटी की पुलिस पार्टी ने विक्की के घर छापामारी करके कुछ दस्तावेज कब्जे में लिए। बताया जाता है कि विक्की के दुबई रहते भाई निशान सिंह के बैंक खातों की जांच के तहत दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। जसपाल सिंह व बचित्र सिंह विक्की के भाई हैं जो घर में ही मौजूद पाए गए।

घटनास्थल के पास रह रहे लोगों की मंगवाई सूची

आइजी बार्डर रेंज सुरिदरपाल परमार ने पुलिस अधिकारियों से बैठक कर धमाके वाली जगह के आसपास रहने वाले लोगों की सूची व रिकार्ड खंगालने के आदेश दिए हैं। रातभर बारिश के दौरान हैप्पी और विक्की के शव धमाके वाली जगह पर ही पड़े रहे जिनको एनआइए व एफएसएल की टीमों ने जांच के बाद दोपहर पोस्टमार्टम लिए के भेजा। शवों का पोस्टमार्टम शुक्रवार को सिविल अस्पताल में होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.