तरनतारन, जागरण संवाददाता। जिला फाजिल्का के कस्बा अबोहर में आते गांव कुलार निवासी बाला राम के 26 वर्षीय बेटे अजय कुमार की तरनतारन जिले के गांव छीना बिधी चंद में बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। थाना सराय अमानत खां की पुलिस ने रविवार को शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा मामले की जांच शुरू कर दी है।
बाला राम के बेटे रवि कुमार ने बताया कि उसका 26 वर्षीय भाई अजय कुमार करीब एक वर्ष से तरनतारन जिले के गांव छीना बिधी चंद स्थित निजी सोलर प्लांट पर बतौर इलेक्ट्रीशियन तैनात था। 20 दिन पहले अजय कुमार के घर बेटी पैदा हुई।
बेटी को देखने के लिए अजय कुमार ने अभी छुट्टी लेनी थी कि शनिवार को सोलर प्लांट में बिजली की बंद हुई सप्लाई चालू करते समय करंट लगा और मौके पर मौत हो गई। रविवार कुमार ने बताया कि थाना सराय अमानत खां की पुलिस ने धारा-174 के तहत कार्रवाई करते हुए सिविल अस्पताल से शव पोस्टमार्टम करवा परिवार को सौंप दिया।