Move to Jagran APP

किसान-मजदूर संगठनों ने एफसीआइ कार्यालय का किया घेराव

किसान व मजदूर संगठनों की ओर से फूड कारपोरेशन आफ इंडिया (एफसीआइ) कार्यालय का घेराव करके लगातार छह घंटे केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई।

By JagranEdited By: Published: Tue, 06 Apr 2021 07:00 AM (IST)Updated: Tue, 06 Apr 2021 07:00 AM (IST)
किसान-मजदूर संगठनों ने एफसीआइ कार्यालय का किया घेराव

संवाद सहयोगी, तरनतारन : संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर विभिन्न किसान व मजदूर संगठनों की ओर से फूड कारपोरेशन आफ इंडिया (एफसीआइ) कार्यालय का घेराव करके लगातार छह घंटे केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। घेराव के दौरान मुरादपुर रेलवे फाटक पूरी तरह से बंद रखा गया। प्रदेश जसपाल सिंह ढिल्लों, मलकीत सिंह बघियाड़ी, दविंदर सोहल, दविंदर सिंह फौजी, बलदेव सिंह, बलदेव सिंह भैल, प्रगट सिंह जामाराय, हरप्रीत सिंह सिध्वां, मेहर सिंह तलवंडी, गुरजीत सिंह गंडीविंड, तेजिंदरपाल सिंह राजू, बलदेव सिंह पंडोरी, लखविंदर सिंह पलासौर, गुरसाहिब सिंह पहुविंड ने कहा कि एफसीआइ की ओर से पंजाब और हरियाणा के किसानों को गेहूं की खरीद बदले जमीन का रिकार्ड लगाने के आदेश देकर कृषि का मजाक उड़ाया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों और आढ़तियों में फूट डालने के लिए एफसीआइ ने यह फैसला केंद्र के इशारे पर किया है। इस मौके पर सुखदेव सिंह दुगली, सतनाम सिंह खैहरा, मनजिंदर सिंह गोहलवड़, दिलबाग सिंह पधरी, सरमुख सिंह शेरों, दलजीत सिंह झब्बाल, हरजिंदर सिंह घग्गे, राजविंदर सिंह, कश्मीर सिंह, हरभजन सिंह नंबरदार मौजूद थे। किसानी संघर्ष में भेजी जलियांवाला बाग की मिट्टी

loksabha election banner

वहीं फोकलोर रिसर्च अकादमी व प्रगतिशील लेखक संघ और किरती किसान यूनियन ने सोमवार को मेरी मिट्टी मेरा हक तहत एतिहासिक जलियांवाला बाग की मिट्टी नई दिल्ली भेजी। रमेश यादव ने बताया कि अमृतसर की पवित्र धरती से मिट्टी भेजकर नई दिल्ली के बार्डरों पर चल रहे किसानी संघर्ष में बैठे किसानों के सत्याग्रह में ऊर्जा भरना संगठनों का मकसद है। इस मौके कामरेड विजय मिश्रा, भूपिदर संधू, कमल गिल, सुखदेव राज कालिया, होशियार सिंह, दविदर सिंह, हरजीत सिंह, मनजीत सिंह, जसवंत सिंह, जसपाल सिंह, रणजीत सिंह आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.