तरनतारन, एएनआई। पंजाब में नशा और मनी लांड्रिंग मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय लगातार कार्रवाई कर रही है। ईडी ने 3 फरवरी को एनडीपीएस मामले में पंजाब के तरनतारन में तलाशी अभियान चलाया। तरनतारन में 10 अलग-अलग जगहों पर ईडी ने तलाशी ली।
यह भी पढ़ें Punjab News: नशे के खिलाफ जारी है जंग, फरीदकोट में 105 ग्राम हेरोइन के साथ दो गिरफ्तार
तीन फरवरी को ईडी ने शकतार सिंह, गज्जन सिंह और माखन सिंह के व्यावसायिक और आवासीय परिसरों की तलाशी ली। इनके परिवार के सदस्यों और कुछ सहयोगियों के आवास पर भी ईडी ने तलाशी ली। इस तलाशी अभियान में प्रवर्तन निदेशालय को बड़ी सफलता मिली। बता दें कि, तलाशी अभियान के दौरान 2.2 किलो हेरोइन और 13.980 किलो नशीला पदार्थ बरामद किया गया।
ED carried out search ops on Feb 3 in an NDPS case at 10 different premises in Tarn Taran, Punjab. business/residential premises of Skattar Singh, Gajjan Singh, Makhan Singh, family members&some associates searched. 2.2 kg heroin & 13.980 kg narcotics contraband material found:ED pic.twitter.com/2Wx4irbnMZ
— ANI (@ANI) February 6, 2023
नोट- खबर अपडेट की जा रही है है।