Move to Jagran APP

जमीन पर रेंगते दिव्यांग का दर्द आप क्या जानो साहब!

जिले में ऐसे कई काफी दिव्यांग हैं जिन्हें सरकार की तरफ से दी जा रही सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 15 Jan 2021 11:27 PM (IST)Updated: Fri, 15 Jan 2021 11:27 PM (IST)
जमीन पर रेंगते दिव्यांग का दर्द आप क्या जानो साहब!
जमीन पर रेंगते दिव्यांग का दर्द आप क्या जानो साहब!

धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन

loksabha election banner

जिले में ऐसे कई काफी दिव्यांग हैं जिन्हें सरकार की तरफ से दी जा रही सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। उनकी सुनवाई करने वाला कोई नहीं है। वे जब जमीन पर रेंगते हुए चलते हैं तो प्रशासन को कोसते हुए कहते हैं कि वे उनके दुख-दर्द को क्यों नहीं समझ रहे। यह आवाज दिव्यांगों ने अधिकारियों के समक्ष उठाई।

दरअसल, प्रशासन की तरफ से दिव्यागों के यूनीक डिसएबिलिटी आइडी कार्ड (यूडीआइडी) बनाने के लिए शुक्रवार को सिविल अस्पताल में जिला स्तरीय चौथा कैंप लगाया गया। इसमें पहुंचे दिव्यांगों ने प्रशासन की पोल खोलते हुए कहा कि उन्हें वर्षो से अभी तक ट्राई साइकिल ही नहीं मिली हैं। वे सालों से इसका इंतजार कर रहे हैं मगर अधिकारी उनके दर्द को कहां समझते हैं। इस कैंप का उद्घाटन करने के लिए विधायक के पुत्र डा. संदीप अग्निहोत्री पहुंचे थे। उन्होंने दिव्यांगों की बात को सुना और फिर उनसे ब्योरा लेकर उनकी दरखास्त प्रशासन को दिलाई। इसके बाद एसडीएम रजनीश अरोड़ा ने आश्वासन दिया कि 26 जनवरी पर उन्हें ट्राई साइकिल मुहैया करवा दी जाएंगी। सिविल में लगे इस कैंप में दिव्यांगों को भविष्य में दी जाने वाली सुविधाओं से अवगत करवाया गया। 210 के करीब दिव्यांग जब कार्ड अप्लाई करने पहुंचे तो इनमें से 20 से अधिक ऐसे थे, जिनको अभी तक ट्राई साइकिल नहीं मिल पाई। दिव्यांगों ने सुनाई दास्तां तो अधिकारी हो गए भावुक

गांव गंडीविंड निवासी गुरपाल सिंह, दविंदर सिंह ने बताया कि कई बार तो पेंशन भी समय पर नहीं मिलती। ट्राई साइकिल लेने के लिए वे लाकडाउन से पहले दो बार डीसी कार्यालय पहुंचे थे। परंतु वहां की सीढि़यां तक नहीं चढ़ने दी गई। गांव चंबा निवासी महिला जीत कौर जब कैंप स्थान पर रेंगती हुई पहुंची तो उसे देखकर विधायक के पुत्र डा. संदीप अग्निहोत्री हैरान रह गए। महिला ने बताया कि उसका कोई सहारा नहीं है। 45 वर्ष की उम्र में वह रोजमरा जिंदगी जी रही हैं और कई बार तो राह जाते लोग उसे भिखारन समझ लेते हैं। इन लोगों की बात सुनकर सिविल सर्जन डा. रोहित मेहता, एसएमओ डा. स्वर्णजीत धवन, जनरल सहायक (जीए) अमनदीप सिंह भावुक हो गए। मौके पर दिव्यांगों को ट्राई साइकिल बाबत आवेदन मांगे गए तो गुरप्रीत सिंह नामक दिव्यांग ने अपने बैग से दरखास्त वाली फाइल निकाली और डीसी के नाम पर फिल करके डा. संदीप अग्निहोत्री को सौंप दी। कैंप में ये अधिकारी रहे मौजूद

एसडीएम रजनीश अरोड़ा ने कहा कि सभी जरूरतमंदों को 26 जनवरी के समागम में ट्राई साइकिल वितरण करवा दिए जाएंगे। कैंप के मौके पर डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डा. भारती धवन, समर्पण स्पेशल स्कूल की डायरेक्टर अमनप्रीत कौर, डा. कंवलजीत सिंह, सुखबीर कौर, अनिल महाजन, वेद प्रकाश, गुरदेव सिंह ढिल्लों, भूपिंदर सिंह मरहाणा, कुलवंत कौर, सोनू दोदे, रितिक अरोड़ा, मनोज अग्निहोत्री, संजीव कुंदरा मौजूद थे। अब खेमकरण और झब्बाल में भी लगेगा शिविर

एसडीएम रजनीश अरोड़ा ने बताया कि 18 जनवरी को कम्युनिटी हेल्थ सेंटर खेमकरण, 22 को कम्युनिटी हेल्थ सेंटर झब्बाल में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक यूडीआइडी कार्ड बनाने के लिए कैंप लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यूडीआइडी कार्ड के माध्यम से दिव्यांगों को कई लाभ मिलने वाले हैं। दिव्यांगों की पहचान के लिए यह कार्ड राष्ट्रीय स्तर पर काम करेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.