Move to Jagran APP

तू वेखदा रवीं, मैं हौसला नई छड्डणा लड़दी रहांगी

आतंकियों से लोहा लेने वाले शौर्य चक्र प्राप्त कामरेड बलविंदर सिंह भिखीविंड के शरीर पर नौ एमएम की चार गोलियां लगी थीं।

By JagranEdited By: Published: Sun, 18 Oct 2020 12:30 AM (IST)Updated: Sun, 18 Oct 2020 05:10 AM (IST)
तू वेखदा रवीं, मैं हौसला नई छड्डणा लड़दी रहांगी

धर्मबीर मल्हार, जगमीत सिंह, भिखीविंड

loksabha election banner

आतंकियों से लोहा लेने वाले शौर्य चक्र प्राप्त कामरेड बलविंदर सिंह भिखीविंड के शरीर पर नौ एमएम की चार गोलियां लगी थीं। सिविल अस्पताल पट्टी में हुए पोस्टमार्टम में यह बात सामने आई। पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार से पहले परिवार ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। एसडीएम राजेश कुमार, तहसीलदार लखविंदर सिंह व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने परिवार को आश्वासन दिया कि उनके मांगों सरकार तक भेजी जा रही हैं। इसके बाद शाम चार बजे परिवार ने बलविंदर सिंह भिखीविंड का अंतिम संस्कार करने का फैसला लिया। अंतिम संस्कार के समय श्मशानघाट में पूरा माहौल गमगीन हो गया। पति के शव की ओर देखते हुए पत्नी जगदीश कौर ने कहा, 'वे मेरेया साइयां, तू वेखदा रवीं, मैं हौसला नई छड्डणा, लड़दी रहांगी।' इसके बाद जगदीश कौर पुलिस प्रशासन को कोसने लगीं। उन्होंने कहा, 'अत्तवादियां नूं असीं भजा-भजा मारेया, ते आ वेखो पुलिस ने साडे नाल किन्नी माड़ी कीती। मेरे सुहाग नू पुलिस ने लुट्ट लिया।' शव को मुखाग्नि दिखाते हुए बड़ा बेटा गगनदीप सिंह बुरी तरह से विलाप कर रहा था, जबकि छोटा बेटा अर्शदीप सिंह किसी गहरी सोच में डूबा दिखाई दिया।

आरएमपीआइ के राष्ट्रीय सचिव कामरेड मंगत राम पासला ने मृतक देह पर पार्टी का झंडा चढ़ाते हुए सेल्यूट किया। उन्होंने कहा कि आज बलविंदर सिंह की शहादत ने समय की सरकारों की पोल खोल दी है। यहां खेमकरण के कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह भुल्लर, पट्टी के विधायक हरमिंदर सिंह गिल, आप के विधायक अमन अरोड़ा, पूर्व मंत्री अनिल जोशी, पूर्व विधायक विरसा सिंह वल्टोहा, गुरदेव सिंह लाखणा, किरनजीत सिंह मिट्ठा, सरवन सिंह धुन्न, कश्मीर सिंह सोहल, सतनाम सिंह मनावां, जसबीर सिंह सुरसिंह, लालजीत सिंह भुल्लर, रंजीत सिंह चीमा, बलजीत सिंह खैहरा, इंद्रबीर सिंह पहुविंड, बलविंदर सिंह, सिमरजीत सिंह भैणी, एडवोकेट सुरिदर सिंह घरियाला, भाजपा नेता प्रिंस भिखीविंड, शिव सेना हिदोस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गुप्ता, शिव सेना बाल ठाकरे के अश्वनी कुक्कू, विलसन मसीह, चमन लाल दराजके, दलजीत सिंह दयालपुरा, प्रगट सिंह जामाराय, बलदेव सिंह पंडोरी, जसपाल सिंह ढिल्लों, कामरेड कर्म सिंह, करतार सिंह बलेर, गुरदीप सिंह धारीवाल, सविंदर सिंह बागड़िया, अरसाल सिंह, मंदीप सिंह भिखीविंड, रमनप्रीत सिंह, सुखजिंदर सिंह मौजूद थे।

पिता का शव देख पथरा गई बेटी की आंखें बलविंदर सिंह की पत्नी जगदीश कौर को दिलासा देते हुए बेटी परनप्रीत कौर बार-बार बेहोश हो रही थी। परनप्रीत को जब पिता के अंतिम दर्शन करवाए गए तो वह पथराई आंखों से शव को देखती रही। फिर मां ने बेटी के सिर पर हाथ फेरा और उसे हौसला दिया। शव पर लाल झंडा डालकर लगाए नारे

बलविंदर सिंह भिखीविंड के शव पर लोगों ने लाल झंडा डालकर 'पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद', 'काले भेड़िये मुर्दाबाद', 'बलविंदर तेरी सोच ते पहरा दियांगे ठोक के' और 'शहीदां नूं लाल सलाम' के नारे लगाए। परिवार की सुरक्षा में लगाए तीन पुलिसकर्मी

एसपी (आइ) जगजीत सिंह वालिया ने कहा कि बलविंदर सिंह के परिवार की सुरक्षा के लिए तीन पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। सरकार से अनुमति लेकर सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। साथ ही परिवार की अन्य मांगें सरकार के पास भेजी जाएंगी। नेताओं ने जताया दुख

- कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह भुल्लर ने कहा कि परिवार के एक सदस्य को नौकरी व पक्के तौर पर सुरक्षा मुहैया करवाई जाएगी। कातिल कौन है यह भी जल्द पता लगाएगा जाएगा।

- आप के विधायक अमन अरोड़ा ने कहा कि आतंकवाद का मुकाबला करने वाले बलविंदर सिंह भिखीविंड की सुरक्षा जानबूझकर वापस ली गई। बलविंदर सिंह की हत्या के लिए कैप्टन सरकार सीधे तौर पर जिम्मेदार है।

- पूर्व मंत्री अनिल जोशी ने कहा कि बलविंदर सिंह भिखीविंड बहादुरी की मिसाल थे। उनकी हत्या के पीछे कैप्टन सरकार की नाकामी सामने आ रही है।

- शिअद प्रवक्ता प्रो. विरसा सिंह वल्टोहा ने कहा कि पंजाब में जंगल राज है। बलविंदर सिंह भिखीविंड की हत्या के पीछे पुलिस की बड़ी लापरवाही भी छिपी हुई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.