Move to Jagran APP

कैप्टन सरकार के कार्यकाल में टूटा घपलों का रिकॉर्ड : प्रो. वल्टोहा

। चुनावी वादे पूरे करने से भागने वाले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह के कार्यकाल में घपलों का रिकॉर्ड टूट गया है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 18 Jun 2020 06:14 PM (IST)Updated: Thu, 18 Jun 2020 11:38 PM (IST)
कैप्टन सरकार के कार्यकाल में टूटा घपलों का रिकॉर्ड : प्रो. वल्टोहा
कैप्टन सरकार के कार्यकाल में टूटा घपलों का रिकॉर्ड : प्रो. वल्टोहा

जागरण संवाददाता, तरनतारन : चुनावी वादे पूरे करने से भागने वाले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह के कार्यकाल में घपलों का रिकॉर्ड टूट गया है। शराब, रेत व नकली बीज घोटाले के अलावा सरकार ने 5600 करोड़ का राजस्व घाटा करार देकर अपने-आप में बड़ा घोटाला किया है। इसकी बारीकी से जांच होनी चाहिए।

loksabha election banner

यह शब्द शिअद के प्रवक्ता प्रो. विरसा सिंह वल्टोहा ने कहे। शिअद-भाजपा गठबंधन के नेताओं ने वीरवार को डीसी कार्यालय के समक्ष धरना दिया और डीसी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान वल्टोहा ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते राजनीतिक दलों द्वारा कोई बड़ा कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा रहा। जिसका लाभ लेकर कैप्टन घोटाले कर रहे हैं। सरकारी खजाने को 5600 करोड़ के घाटे की सीबीआइ से जांच होनी चाहिए। गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों को बिजली, सीवरेज व वाटर सप्लाई के चार माह के बिल माफ किए जाएं। इंडस्ट्री की बिजली पर तीन माह की छूट, गन्ने का बकाया बिना देरी जारी किया जाए। वल्टोहा ने कहा कि ऑटो रिक्शा, टैक्सी, कैब, बस ऑपरेटरों, ड्राइवरों व कंडक्टरों को पांच हजार प्रति माह के हिसाब से चार माह की राहत राशि दी जाए। नकली बीज घोटाले की सीबीआइ से जांच करवाई जाए।

भाजपा जिला अध्यक्ष सरबजीत कौर बाठ ने कहा कि प्रदेश में अमन कानून की स्थिति खराब हो रही है। लॉकडाउन के दौरान मीडिया के लोगों पर झूठे मामले दर्ज किए गए हैं। मेडिकल कॉलेजों की फीस में 70 फीसद बढ़ोतरी, डीजल और पेट्रोल पर लगाया गया वेट वापस लिया जाए। इस मौके पूर्व विधायक हरमीत सिंह संधू, शिअद के राष्ट्रीय संगठनात्मक सचिव दलबीर सिंह जहांगीर, रमनदीप सिंह भरोवाल, कुलदीप सिंह औलख, एसजीपीसी सदस्य अलविंदरपाल सिंह पखोके, गुरबचन सिंह करमूवाला, भाई मंजीत सिंह, गुरसेवक सिंह शेख, भूपिंदर सिंह खेड़ा, मनोज कुमार टिम्मा, दीपक कैरों, सरबरिदर सिंह भरोवाल, बलजीत सिंह गिल, यादविंदर सिंह यादू, अमरजीत झब्बाल, शिव सोनी, सतवंत सिंह, इकबाल सिंह कंग, पवन कुंदरा, मंदीप मन्नु, हरजिंदर सिंह, राज कुमार मक्कड़, अश्विनी नैय्यर व सुभाष बाठ मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.