Move to Jagran APP

कपूरथला के मशहूर उद्योगपति के अगवा नाबालिग बेटे की हत्‍या

कपूरथला के मशहूर उद्योपति नरिंदर सिंह मेहरा के अगवा 15 साल के बेटे गुरकीरत का अधजला शव तरनतारन के एक गांव में मिला। उसका 11 अप्रैल को अपहरण कर लिया गया था।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Wed, 13 Apr 2016 05:49 PM (IST)Updated: Thu, 14 Apr 2016 12:07 PM (IST)
कपूरथला के मशहूर उद्योगपति के अगवा नाबालिग बेटे की हत्‍या

तरनतारन। कपूरथला के उद्याेगपति के अगवा नाबालिग बेटे का शव बुधवार को तरनतारन के गांव फतेहाबाद के पास मिला है। शव को तेजाब डालकर जलाने की कोशिश की गई। 15 साल के जसकीरत सिंह का अपहरण 11 अप्रैल को हुआ था। वह घर से अपनी स्कूटी पर ट्यूशन पढ़ने गया था। पलिस के अनुसार, किशाेर की पहले गला दबाकर हत्या की गई और फिर पहचान मिटाने के लिए उसके शव पर तेजाब डाल दिया गया।

loksabha election banner

गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को तेजाब से जलाने की कोशिश

जसकीरत के पिता नरिंदरजीत सिंह मेहरा कपूरथला के जाने-माने उद्योगपति हैं। किशाेर का शव एक बोरी में मिला। बताया जाता हैं कि लड़के को अगवा करने के बाद नरिंदरजीत सिंह अगवा किया गया था और अगवाकारों ने छात्र की रिहाई बदले फिरौती भी मांगी थी। मौके पर कपूरथला के डीएसपी दलजीत सिंह ढिल्लों बच्चे के परिजनों सहित पहुंचे और शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।

बच्चे का शव मिलने के बाद मातम में डूबे परिजन।

ट्यूशन पढ़ने जाते समय 11 अप्रैल को किया गया था अपहरण, पुलिस को किसी जानेवाले पर शक

गुरकीरत का शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि रोज एवन्यु के उद्योगपति नरिंदर मेहरा से फोन पर 30 लाख की फिरौती मांगी गई थी। आरोपियों ने रकम देने के लिए जो जगह बताई थी वहां जाने पर कोई नहीं मिला। इससे पुलिस को शक है कि मेहरा का कोई जान पहचान वाला ही वारदात में शामिल है।

बेटे का शव मिलने के बाद उद्योगपति नरिंदर सिंह मेहरा बेसुध से हो गए।

30 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी गई थी, लेकिन बताई जगह पर कोई नहीं

बच्चे की स्कूटी नहीं मिलने से पुलिस का संदेह है और गहरा गया है। यह परिवार कपूरथला के अार्थिक रूप से संपन्न परिवारों में से एक है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है अौर उम्मीद है आरोपियों को शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.