Move to Jagran APP

वादे पूरे न करने पर आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को घेरा

आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज डॉ. कश्मीर सिंह सोहल ने शनिवार को पार्टी वर्करों के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Published: Sun, 29 Dec 2019 01:08 AM (IST)Updated: Sun, 29 Dec 2019 01:08 AM (IST)
वादे पूरे न करने पर आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को घेरा
वादे पूरे न करने पर आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को घेरा

संवाद सहयोगी, तरनतारन : आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज डॉ. कश्मीर सिंह सोहल ने शनिवार को पार्टी वर्करों के साथ बैठक की।

loksabha election banner

इस मोके पर उन्होंने कहा कि पंजाब की कैप्टन सरकार की ओर से बिजली बिलों में बढ़ोतरी कर गरीब वर्ग के लोगों का दिवालिया निकाला जा रहा है, जो बर्दाशत से बाहर है। बिजली बिलों की बढ़ोतरी को उन्होंने तुरंत वापस लेने की मांग की।

डॉ. सोहल ने कहा कि पावरकॉम की ओर से पिछले लंबे समय से बार-बार बिजली दरों में की जा रही बढ़ोतरी से उपभोक्ताओं की चिंता ओर बढ़ती जा रही है, क्योंकि वह पहले ही महंगी बिजली होने के कारण आर्थिक बोझ के तले दबे हुए हैं और बिजली बिल न देने के कारण उनके बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं।

कैप्टन अमरिदर सिंह ने विधानसभा के चुनाव में लोगों से पांच रुपये प्रति यूनिट बिजली देने का वादा किया था, जो अब 10 रुपये प्रति यूनिट बिजली बेच रही है।

डॉ. सोहल ने कहा कि कैप्टन अमरिदर सिंह ने लोगों से वादा किया था कि पूर्व गठजोड़ सरकार द्वारा जो प्राईवेट बिजली कंपनियों से समझौता किया गया है, उसको रद्द करवाकर सस्ती बिजली मुहैया करवाई जाएगी। अफसोस की बात यह है कि तीन वर्ष गुजर जाने के बावजूद भी कैप्टन अमरिदर सिंह ने यह वादा अभी तक नहीं पूरा किया गया।

इस मौके पर मास्टर शिंगारा सिंह, बलदेव सिंह पन्नू, गुरमेज सिंह गग्गोबूहा, कुलबीर सिंह झामका, कुलदीप सिंह रंधावा, सुखवंत कौर, रजवंत सिंह ढिल्लों, परमजीत सिंह पंजवड़, रवेल सिंह, कर्मजीत सिंह, जगदीश सिंह कोटली, मंगल सिंह झामका, शूबेग सिंह फौजू, मंगल सिंह पधरी, रणबीर सिंह कक्का कंडियाला, मनजीत सिंह, दर्शन सिंह, विरसा सिंह, हरजीत सिंह, जगजीत सिंह, पाल सिंह, हरिदर सिंह, बिक्रमजीत सिंह, मेजर सिंह, अंग्रेज सिंह, सुखदेव सिंह, नवजीत सिंह, मनदीप मसीह, मोहन सिंह, मलकीत कौर, कुलविंदर कौर, लवप्रीत कौर, बलदेव सिंह भी मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.