Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बीडीपीओ ने शैहना के सरपंच को विदेश जाने से रोकने के लिए एसएसपी को लिखा पत्र

बीडीपीओ ने शैहना के सरपंच को विदेश जाने से रोकने के लिए एसएसपी को लिखा पत्र पंचायत सचि

By JagranEdited By: Updated: Tue, 25 Apr 2017 03:00 AM (IST)
Hero Image
बीडीपीओ ने शैहना के सरपंच को विदेश जाने से रोकने के लिए एसएसपी को लिखा पत्र

बीडीपीओ ने शैहना के सरपंच को विदेश जाने से रोकने के लिए एसएसपी को लिखा पत्र

पंचायत सचिव ने बीडीपीओ पर दबाव डालने पर दी सुसाइड की धमकी

जागरण संवाददाता बरनाला

ब्लॉक विकास और पंचायत अफसर शहना सुखविंदर ¨सह सिद्धू ने जानकारी देते कहा कि उन्होंने शैहना के सरपंच अंमृतपाल ¨सह को विदेश जाने से रोकने के लिए एसएसपी बरनाला और डिप्टी कमिशनर बरनाला को पत्र लिखा है। बीडीपीओ सिद्धू ने बताया कि ग्राम पंचायत शैहना के सरपंच अंमृतपाल ¨सह और लाभ ¨सह पंचायत सचिव ग्राम पंचायत शैहणा के खिलाफ प्राप्त ग्रांट की पड़ताल के लिए विभाग द्वारा उनको रिकार्ड पेश करने के लिए हिदायत की गई थी।

उन्होंने बताया कि पड़ताल में सरपंच और पंचायत सचिव की तरफ से कोई सहयोग नहीं दिया जा रहा और न ही जारी पत्रों का जवाब दिया गया। उन्होंने बताया कि माह 9/10 /2016 की पेंशनरों की राशि 7,90,000 रुपए के करीब सरपंच की तरफ से निकलवा ली गई है और यह पेंशनरों को सही नहीं बांटी गई। उन्होंने बताया कि सरपंच अमृतपाल ¨सह विदेश जाने की ताक में है इस लिए उन्होंने एसएसपी व डीसी बरनाला को पत्र लिख कर सूचित किया हैं कि प्रशासन देश के समूह एयरपोर्ट पर अलर्ट के लिए कार्रवाई शुरू करें।

पंचायत सचिव ने बीडीपीओ पर दबाव डालने पर दी सुसाइड की धमकी

ग्राम पंचायत शैहना द्वारा पंचायत सचिव लाभ ¨सह को ग्रांट संबंधी रिकार्ड पूरा देने के लिए कई पत्र लिखे है परंतु उन्होंने कोई रिकार्ड नही दिया ऐसे में पंचायत सचिव लाभ ¨सह उन्हें सुसाइड करने की धमकी दे रहा हैं। बीडीपीओ सिद्धू ने बताया कि सुसाइड करने की धमकी के बारे उन्होंने विभाग के उच्च अधिकारियों व पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन को दे दी हैं।