Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

गांव बालदकलां में स्कूल की इमारत का निर्माण शुरू

संवाद सहयोगी भवानीगढ़ (संगरूर) गांव बालद कलां में सरपंच गुरदेव सिंह के नेतृत्व में काम शुरू करवाया।

By JagranEdited By: Updated: Mon, 21 Sep 2020 04:33 PM (IST)
Hero Image
गांव बालदकलां में स्कूल की इमारत का निर्माण शुरू

संवाद सहयोगी, भवानीगढ़ (संगरूर)

नजदीकी गांव बालद कलां में सरपंच गुरदेव सिंह के नेतृत्व में अध्यापक सुरिदर सिंह भरूर, मुख्य अध्यापक बालद कलां जसवीर कौर व समूह पंचायत की ओर से नए स्कूल की बिल्डिग व खेल स्टेडियम का नींव पत्थर रखा गया। सरपंच गुरदेव सिंह ने बताया कि स्कूल में करीब पांच एकड़ जमीन खाली पड़ी है। जहां पर स्कूल की नई बिल्डिग, खेल मैदान व ग्रामीणों के लिए स्टेडियम का निर्माण होगा। इसके लिए सरकार द्वारा तीस लाख रुपये की ग्रांट भेजी गई है। स्कूल की कुछ जमीन नेशनल हाईवे में आ गई थी। इसकी स्कूल को एक करोड़ रुपये कीमत मिली थी, जो स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के खाते में पड़ी है। उन्होंने कहा कि स्कूल की नई इमारत को शानदार बनाया जाएगा। मौके पर वरिदर सिंह स्टेट अवार्ड जिला खेल अफसर, मनदीप कुमार स्पोर्टस कोच, मास्टर गुरतेज सिंह, प्रितपाल सिंह पूर्व सदस्य, दीदार सिंह, जरनैल सिंह, मेजर सिंह आदि उपस्थित थे।