Sangrur: एक्सपायर सामग्रियों पर डेट बदलकर बेच रहे थे खाद्य पदार्थ व कॉस्मेटिक का सामान, कारोबारी गिरफ्तार

संगरूर में एक्सपायरी डेट खाद्य किराना कॉस्मैटिक्स पर मैन्युफैक्चरिंग व एक्सपायरी डेट बदलकर सामान बेचने वाले एक कारोबारी का पुलिस व फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने पर्दाफाश किया। शहर के उभावाल रोड पर बंद जगदंबे राइस मिल में लाखों रुपये का किराना खाद्य कॉस्मेटिक सामान पुलिस ने बरामद किया।