Move to Jagran APP

दशकों पुराने 33 ब्लैक स्पाट, कई हुए खत्म, कई नए बने, ट्रैफिक पुलिस बेखबर

सावधान! धुंध में जरा सी लापरवाही हादसे का सबब बन सकती है। बेशक ट्रैफिक पुलिस ने इन हादसों पर अंकुश लगाने के लिए ही राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह आरंभ कर दिया है लेकिन जिले के चयनित सड़क हादसा संभावित 33 ब्लैक स्पाट पर पिछले डेढ़-दो दशकों से रिव्यू नहीं हो पाया है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 22 Jan 2021 03:04 PM (IST)Updated: Fri, 22 Jan 2021 03:04 PM (IST)
दशकों पुराने 33 ब्लैक स्पाट, कई हुए खत्म, कई नए बने, ट्रैफिक पुलिस बेखबर

जागरण संवाददाता, संगरूर : सावधान! धुंध में जरा सी लापरवाही हादसे का सबब बन सकती है। बेशक ट्रैफिक पुलिस ने इन हादसों पर अंकुश लगाने के लिए ही राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह आरंभ कर दिया है, लेकिन जिले के चयनित सड़क हादसा संभावित 33 ब्लैक स्पाट पर पिछले डेढ़-दो दशकों से रिव्यू नहीं हो पाया है।

loksabha election banner

डेढ़ दशक में जहां इन 33 जगहों में से कई जगहों पर फ्लाईओवर बन चुके हैं, वहीं बठिडा-चंडीगढ़ चहुमार्गीय हाईवे बनने से कई ब्लैक स्पाट खुद ही समाप्त हो चुके हैं। इतना ही नहीं, कई नए ब्लैक स्पाट नए भी बन चुके हैं, लेकिन जिला ट्रैफिक पुलिस आज भी पुराने 33 प्वाइंटों पर अटकी है। ऐसे में सड़क सुरक्षा माह लोगों के लिए बेमायने साबित होने वाला है। ट्रैफिक पुलिस खुद ही सड़क हादसे के लिए संभावित जगहों से बेखबर है। ट्रैफिक पुलिस का राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह केवल लोगों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाने तक ही सीमित है, जबकि सड़क हादसों के असल स्थानों को पहचानने व इन जगहों पर हादसे रोकने के लिए सूचना बोर्ड, लाइटें, ब्लिकर, ट्रैफिक सिग्नल लगाने, स्पीड ब्रेकर बनाने, शीशें लगाने पर कोई ध्यान नहीं है। लिहाजा सड़क सुरक्षा माह भी केवल खानापूर्ति तक ही सीमित होकर रह जाएगा। जनवरी 2021 के 22 दिन में 18 सड़क हादसों में 11 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। यह है जिले के 33 एक्सीडेंट प्रोन एरिया

बस स्टैंड चन्नो, बस स्टैंड कालाझाड, बस स्टैंड से नहर का पुल नदामपुर, बस स्टैंड बालदकलां, बालद कैंचियां (टी प्वाइंट नाभा, टी प्वाइंट समाना भवानीगढ़), चुंगी संगरूर से पटियाला रोड चुंगी तक भवानीगढ़ बाजार सहित, आईएएल फैक्ट्री से टी प्वाइंट हरीकृष्णपुरा भवानीगढ़ तक, बस स्टैंड माझी, टी प्वाइंट फग्गुवाला व सुनाम रोड गुरुद्वारा फग्गुवाला भवानीगढ़, बस स्टैंड घाबदां से आईएएल फैक्ट्री संगरूर तक, बस स्टैंड खराणा, कालेज रोड जनता पंप से पटियाला रोड ड्रेन पुल संगरूर तक, बाईपास टी प्वाइंट धूरी रोड से टी-प्वाइंट कैरो फैक्ट्री तक, रेलवे फाटक धूरी रोड से जनता पेट्रोल पंप संगरूर तक, बरनाला चौक से बरनाला रोड चुंगी तक, कनाल ब्रांच पुल से ड्रेन पुल बड़रुखां तक, ड्रेन पुल बहादुरपुर से बहादुरपुर के बस स्टैंड तक, ड्रेन पुल मैहलां से आईओसी संगरूर तक, होटल मून लाइट से ड्रेन पुल धूरी रोड तक, बस स्टैंड बंगावाली से लड्डा कोठी तक, मैहलां चौक सुनाम, टी प्वाइंट संगरूर से टी प्वाइंट शेरों भिक्खी रोड सुनाम, चीमा कोहनी मोड़ बस स्टैंड अमरूकोट से पेट्रोल पंप चीमा तक, संगरूर चुंगी पोस्ट से चुंगी पोस्ट पातड़ा रोड दिड़बा तक, चुंगी पोस्ट संगरर रोड से बाईपास रोड चुंगी पोस्ट मालेरकोटला रोड धूरी तक, ड्रेन पुल बरड़वाल से नहर पुल बबनपुर, बस स्टैंड भसौड़, बस स्टैंड ककड़वाल धूरी-बरनाला रोड, बस स्टैंड संगाला, ड्रेन पुल मालेरकोटला से चुंगी पोस्ट लुधियाना रोड, चुंगी से बाईपास तक, बस स्टैंड भोगीवाल, कुपकलां बस स्टैंड से कुप खुर्द तक, बस स्टैंड अकबरपुर छन्ना। - खत्म हो चुके हैं कई एक्सीडेंटल प्रोन एरिया:-

बठिडा से चंडीगढ़ तक चहुमार्गीय रोड बनाए जाने के बाद कई हादसे के चयनित एरिया समाप्त हो चुके हैं। इसमें बस स्टैंड बालद कलां, बालद कैंचियों पर फ्लाईओवर बन चुका है। बस स्टैंड चन्नो, बस स्टैंड कालाझाड़, आईएएल फैक्ट्री समीप, घाबदां बस स्टैंस से आईएएल फैक्ट्री तक राह चहुमार्गीय हो चुका है। मैहलां चौक पर भी फ्लाई ओवर बनने से बड़े वाहन चौक पर जाने की बजाए ऊपर से ही गुजरने लगे हैं। बाईपास टी प्वाइंट धूरी रोड से टी-प्वाइंट कैरो फैक्ट्री तक के रास्ते को भी चौड़ा कर दिया गया है। कैरो फैक्ट्री समीप टी प्वाइंट पर त्रिकोन बना दिया है। रेलवे फाटक धूरी रोड से महावीर चौक तक रोड चौड़ा करके डिवाइडर बन चुका है। -नहीं ली कभी ट्रैफिक मार्शल की सलाह, बनी रह गई कमेटियां

ट्रैफिक व्यवस्था के सुधार के लिए वर्ष 2018-19 में तत्कालीन एसएसपी व ट्रैफिक पुलिस ने शहर के समाजसेवकों को साथ लेकर ट्रैफिक मार्शल कमेटी का गठन किया। ताकि इनकी सलाह से ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारा जा सकें, लेकिन इसके बाद कभी कमेटी से ट्रैफिक पुलिस ने बैठक नहीं की। न कोई सलाह ली तथा न ही व्यवस्था में कोई सुधार किया। ट्रैफिक मार्शल कमेटी धरी की धरी रह गई। लोगों ने कहा, ट्रैफिक पुलिस करें रिव्यू, उठाए सख्त कदम

समाजसेवी डा. एएस मान, कमल आनंद, राज कुमार अरोड़ा, वकील समीर फत्ता ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस तुरंत सड़क हादसे की संभावित जगहों पर रिव्यू करें। हादसों को रोकने के लिए ब्लिकर, ट्रैफिक सिग्नल, जैबरा क्रासिग, लाइटों का प्रबंध सहित अन्य व्यवस्था दुरुस्त करवाएं। ब्लैक स्पाट की पहचान की जाए व वहां पर हादसों को रोकने के लिए शीशें लगाएं जाएं। स्पीड लिमिट के लिए स्पीड ब्रेकर बनाएं जाएं व हर जगह पर चेतावनी बोर्ड लगाए जाने चाहिए। एक्सीडेंट प्रोन एरिया पर चेतावनी बोर्ड लगाएं, ताकि वाहन चालक सतर्क रह सकें व हादसों को रोका जा सकें। जल्द होगा रिव्यू, उठाएंगे सख्त कदम : डीएसपी ट्रैफिक

डीएसपी (ट्रैफिक) अजब सिंह बाठ ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा जिले भर में दोबारा एक्सीडेंटल प्रोन एरिया पर रिव्यू किया जाएगा। नए स्थानों की पहचान करके वहां पर हादसों को रोकने के लिए चेतावनी बोर्ड सहित अन्य प्रबंध किए जाएंगे, ताकि हादसे रोके जा सकें। बदलाव करके व्यवस्था में सुधार अवश्य किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.