Move to Jagran APP

बाल दिवस पर बच्चों चाचा नेहरू को किया याद

जागरण टीम, संगरूर : देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया

By JagranEdited By: Published: Tue, 14 Nov 2017 05:27 PM (IST)Updated: Tue, 14 Nov 2017 05:27 PM (IST)
बाल दिवस पर बच्चों चाचा नेहरू को किया याद
बाल दिवस पर बच्चों चाचा नेहरू को किया याद

जागरण टीम, संगरूर :

loksabha election banner

देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाने वाला बाल दिवस मंगलवार को विभिन्न शैक्षणिक स्थलों में धूमधाम से मनाया गया। एबीसी मॉन्टेसरी व होली हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंगवाल में बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को ¨पगलवाड़ा में ले जाया गया। ¨पगलवाड़ा के प्रधान ने बच्चों को वहां रहने वाले मरीजों, वृद्धों, दिव्यांग व्यक्तियों व बच्चों से मिलाया। उन्होंने बच्चों को बताया कि किस तरह यहां उनकी संभाल की जाती है। स्कूल के बच्चों ने ¨पगलवाड़े के बच्चों के साथ केक काटा व वहां रहने वालों को मिठाईयां व अन्य जरूरत की चीजें वितरित की। स्कूल ¨प्रसिपल चन्नप्रीत कौर ने बच्चों को बुजुर्गों व जरूरतमंदों की सहायता करने के लिए प्रेरित किया। स्कूल के चेयरमैन सिमरनदीप ¨सह चहल व स्कूल के डायरेक्टर अमरजीत कौर ने बच्चों को बाल दिवस की बधाई दी। उधर, विद्या रतन कॉलेज फार वूमेन खोखर कलां में बाल दिवस के अवसर पर छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कॉलेज ¨प्रसिपल डॉ. लीना लौर की प्रधानगी में करवाए प्रोग्राम में कॉलेज चेयरमैन चैरी गोयल, मुस्कान गोयल, रेणु गोयल, हिमांशु गर्ग, शैलजा गर्ग ने कहा कि यदि पंडित जवाहर लाल नेहरू के सपनों को बालपन देखना चाहते हैं तो हर बच्चे को तरक्की के एक जैसे मौके प्रदान करने चाहिए। उन्होंने शिक्षा में समानता पैदा करने पर जोर दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को बधाई दी। कॉलेज ¨प्रसिपल डॉ. लीना लौर ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को उत्साह व मेहनत से पढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर सु¨रदर आदि उपस्थित थे। उधर, केसीटी कॉलेज ऑफ इंजीनिय¨रग एंड टेक्नोलॉजी में बाल दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर प कविता उच्चारण, डांस व भाषण गतिविधियों में भाग लिया। प्रोग्राम की शुरुआत दे शिवा वर मोहि इह, शुभ करमन ते कबहूं न टरो शबद से की गई। कॉलेज के चेयरमैन मोंटी गर्ग ने विद्यार्थियों को बाल दिवस के महत्व संबंधी जानकारी देते बताया कि चाचा नेहरू का बच्चों से काफी लगाव था। इसलिए उनके जन्म दिन को समर्पित बाल दिवस मनाया जाता है। विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियां पेश करके माहौल को बढि़या बनाया व कॉलेज ¨प्रसिपल डॉ. सुरेश कासवां व डीन स्टूडेंट वेलफेयर मनोज गोयल सहित समूह विभागों के प्रमुखों ने बच्चों को इस संबंधी जानकारी दी। इस मौके पर कॉलेज प्रधान जसवंत ¨सह बड़ैच, महासचिव राम गोपाल गर्ग, आलमजीत ¨सह, लवप्रीत ¨सह आदि उपस्थित थे। उधर, अहमदगढ़ के स्थानीय ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के डायरेक्टर यश भूषण गुप्ता, ¨प्रसिपल कविता कपूर ने विद्यार्थियों को बाल दिवस पर चाचा नेहरू संबंधी जानकारी दी। स्कूल में विभिन्न कक्षाओं में विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं करवाई गई। उधर, संगरूर के वसंत वैली पब्लिक स्कूल में एक विशिष्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य योगिता भाटिया की देखरेख में शिशु वाटिका से लेकर आठवीं तक के छात्रों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शिक्षकों ने अपनी­-अपनी कक्षा के छात्रों को 'ग्री¨टग कार्ड' बनाकर भेंट किए। छात्रों के लिए विभिन्न खाद्य पदार्थ भी बनाकर लाए, साथ ही उन्होंने अपने छात्रों के समक्ष कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय के अध्यक्ष संजय गुप्ता व शिशु वाटिका की निर्देशिका रतन गुप्ता ने छात्रों को बाल दिवस की बधाई दी। उधर, धर्मगढ़ में अकादमिक हाईट्स पब्लिक स्कूल में बाल दिवस स्कूल प्रबंधक विक्रेश राणा की अगुआई में मनाया गया। स्टेज संचालन गुरप्रीत कौर ने किया। प्रोग्राम में बच्चों ने बाल दिवस से संबंधित कविताएं, गीत व भाषण आदि दिए। बच्चों ने सफेद रंग की टोपी पहन कर चाचा नेहरू की याद को ताजा किया। ¨रपी रानी, मनदीप कौर ने भी बाल दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस मौके समूह स्टाफ उपस्थित था। उधर, हैरीटेज पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने बाल दिवस समागम दौरान गत दिनों धुंध के चलते हादसों का शिकार हुए मृतक बच्चों की आत्मिक शांति के लिए मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि भेंट की। विद्यार्थियों ने पंडित जवाहर लाल नेहरू को कविता के माध्यम से याद किया। संस्था प्रयास के सहयोग से एक हे¨ल्पग हैड मेला लगाया गया। जिसमें विद्यार्थियों व स्टाफ की तरफ से जरूरतमंदों को चीजें वितरित की गई। स्कूल के प्रधानाचार्य मीनू सूद ने कहा कि इस मेले का उद्देश्य विद्यार्थियों से समाज सेवा की भावना पैदा करना है। इस मौके पर अनिल मित्तल, आशिमा मित्तल आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.