संवाद सूत्र, लोंगोवाल (संगरूर)
किरती किसान यूनियन के प्रांतीय नेता भूपिदर लोंगोवाल ने बताया कि गांव ढंडरियां व साहोके के नजदीक से गुजरते रजबाहे में जहरीला पानी आने से लोग परेशान हो रहे हैं। रजबाहे के पानी को जहां मानसा बठिडा के लोग पीने के लिए इस्तेमाल करते हैं, वहीं खेतों में फसलों को सिचाई का काम भी करते हैं। पानी इतना गंदा है जैसे किसी फैक्ट्री से निकलकर सीधा रजबाहे में डाला गया है। किसानों मुताबिक यह पानी गत एक सप्ताह से नहर में आ रहा है, जिससे लोगों में कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी फैलने का डर बन गया है। इस पर प्रशासन व प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। यूनियन के जिला नेता भजन सिंह, जसवीर सिंह व अवतार सिंह ने मांग की कि नहर में गंदा पानी डालने वाली फैक्ट्री को सील कर कानूनी कार्रर्वाइ की जाए।
Posted By: Jagran
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप