Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

अव्वल छात्रों को सौंपे प्रशंसा पत्र

By Edited By: Updated: Tue, 02 Sep 2014 01:19 AM (IST)
Hero Image

संवाद सहयोगी, धूरी (संगरूर)

मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल द्वारा दसवीं पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में 80 फीसद से ज्यादा अंक लेने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए गए फैसले के तहत मार्च 2014 की 10वी की परीक्षा में अव्वल रहे विद्यार्थियों को पंजाब सरकार व शिक्षा विभाग द्वारा प्रशंसा पत्र भेजे जा रहे हैं। इसी संदर्भ में स्थानीय रोबिन मॉडल स्कूल में 10वीं की परीक्षा में 80 फीसद से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले 31 विद्यार्थियों को भी मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के संदेश वाले प्रशंसा पत्र भेजे गए हैं। स्कूल प्रिंसिपल मधु शर्मा ने इन प्रशंसा पत्रों को संबंधित विद्यार्थियों को भेंट किया। उन्होंने सरकार के इस कदम की प्रंशसा करते हुए कहा कि यह सरकार का अच्छा यत्न है, क्योंकि इससे जहा बच्चों का हौसला बढ़ता है, वही उन्हें आगे से और अधिक परिश्रम करने की भी प्रेरणा मिलती है।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर