Move to Jagran APP

तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान संपन्न

जिले में रविवार से जारी तीन दिवसीय नेशनल पल्स पोलियो अभियान निर्धारित लक्ष्य को पार करते हुए मंगलवार को समाप्त हो गया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 02 Feb 2021 10:44 PM (IST)Updated: Tue, 02 Feb 2021 10:44 PM (IST)
तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान संपन्न
तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान संपन्न

संवाद सहयोगी, रूपनगर: जिले में रविवार से जारी तीन दिवसीय नेशनल पल्स पोलियो अभियान निर्धारित लक्ष्य को पार करते हुए मंगलवार को समाप्त हो गया। समापन पर सिविल सर्जन डा. दविदर कुमार ने बताया कि जिलेभर में पहले दिन स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने कुछ समाज सेवी संगठनों के साथ मिलकर विभिन्न स्थलों पर बूथ लगाते हुए 40763 बच्चों को दो बूंद जिदगी की पिलाने में सफलता हासिल की थी। दूसरे दिन स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने घर- घर दस्तक देते हुए 19583 बच्चों को पोलियोरोधी दवाई पिलाई । तीसरे व अंतिम दिन मंगलवार को जिलेभर में 4999 बच्चों को कवर करते हुए दवाई पिलाई गई है। इस बार कुल 64025 बच्चों को पोलियो रोधी दवाई पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, पर अभियान के 65345 बच्चों को दवाई पिलाते हुए टीमों ने अपनी कार्य कुशलता का प्रमाण दिया है। जिला टीकाकरण अफसर डा. जसकिरणदीप कौर ने बताया कि इन तीन दिनों में रूपनगर में 7296, कीरतपुर साहिब में 13849, भरतगढ़ में 13632, नूरपुरबेदी में 9297, चमकौर साहिब में 11381, आनंदपुर साहिब में 2995, मोरिडा में 3217, बीबीएमबी नंगल में 1240, राज नगर में 2438 बच्चों को पोलियोरोधी दवाई पिलाई गई है। कोरोना से एक और मौत, दो नए केस जागरण संवाददाता, रूपनगर: जिले में कोरोना से मंगलवार को जहां एक और मौत हो गई, वहीं दो नए केस भी सामने आए हैं। इसके अलावा तीन लोग ठीक भी हुए हैं। अब तक जिले में कोरोना से 171 लोगों की मौत हो चुकी है। डीसी सोनाली गिरी ने बताया कि रूपनगर के हवेली इलाके की रहने वाले 40 साल के पुरुष की कोरोना से मौत हुई है। वह 24 जनवरी को कोरोना पाजिटिव आया था। उसे शुगर थी। कोरोना के अब तक 3307 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं और कुल 3533 लोग कोरोना के संक्रमण हुए हैं।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.