Move to Jagran APP

खेलों से ही स्वस्थ रहता शरीर, शिक्षा परिणाम बनते हैं बेहतर

सरकारी प्राइमरी स्कूलों के जिला स्तरीय खेल मुकाबले सोमवार को नंगल में शुरू हो गए। खेलों का शुभारंभ एसडीएम कनु गर्ग ने ध्वज फहरा कर किया।

By JagranEdited By: Published: Mon, 14 Oct 2019 11:07 PM (IST)Updated: Mon, 14 Oct 2019 11:07 PM (IST)
खेलों से ही स्वस्थ रहता शरीर, शिक्षा परिणाम बनते हैं बेहतर

जागरण संवाददाता, नंगल : सरकारी प्राइमरी स्कूलों के जिला स्तरीय खेल मुकाबले सोमवार को नंगल में शुरू हो गए। खेलों का शुभारंभ एसडीएम कनु गर्ग ने ध्वज फहरा कर किया। उन्होंने खिलाड़ियों से आग्रह किया कि सभी भाईचारे की भावना से खेल मुकाबलों में भाग लें। खेलों से ही तंदुरुस्ती को बरकरार रखकर शिक्षा के लिए जारी प्रयासों के परिणामों को बेहतर बनाया जा सकता है। जिला उप शिक्षा अधिकारी रंजना कटियाल, सहायक शिक्षा अधिकारी सतनाम सिंह संधू तथा नंगल ब्लाक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी सुदेश हंस ने भी एसडीएम कनु गर्ग को खेलों के करवाए जाने वाले मुकाबलों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नंगल में 10 ब्लाकों के खिलाड़ी पहुंच चुके हैं। यह खिलाड़ी विभिन्न खेलों कबड्डी, खो-खो, कराटे, कुश्ती, बैडमिंटन, योग, तैराकी, जिम्नास्टिक तथा फुटबॉल में भाग लेंगे।

loksabha election banner

इस दौरान बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति कार्यक्रम के बाद मुकाबलों में भाग लेने पहुंचे करीब 500 खिलाड़ियों ने मार्चपास्ट करके अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस अवसर पर ब्लाक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी कमलजीत भलड़ी, तरसेम लाल, गुरशरण सिंह, हरदेव सिंह, मनमोहन सिंह भलड़ी, विकास वर्मा, सुरेंद्र सिंह भटनागर, मनजीत सिंह मावी, मनिंदर राणा, अजमेर सिंह, पूनम, मोनिका शर्मा, सुदेश कुमारी, मनजीत कौर, अवनीत चढ्डा, बलविंदर सिंह, प्रेम सिंह ठाकुर, कुलदीप सिंह, पवन दबूट, बिहारी लाल, परमजीत कुमार, जसवीर कौर, अंजू सोनी, गुरबचन सिंह, नीलम नरोता आदि सहित जिला के विभिन्न ब्लॉकों से आए स्पोर्ट्स प्रभारी व अध्यापक भी मौजूद थे।

कबड्डी में रोपड़ व नंगल की टीमें सेमीफाइनल में

रस्सी टप्पा के लड़कों के मुकाबलों में चमकौर साहिब का सुल्तान प्रथम रहा। योगिंग में नंगल के संदीप कुमार ने प्रथम, डबल अंडर योगिंग में नंगल का शुभम प्रथम तथा फ्री स्टाइल में भी रेलवे रोड नंगल एलीमेंट्री स्कूल के रणजीत ने प्रथम स्थान हासिल किया है। लड़कों के जिम्नास्टिक मुकाबलों में नंगल के कर्ण कुमार, इम्तियाज आलम व शुभम की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया है। योग मुकाबलों में लड़कों के सीसे स्कूल नंगल ने प्रथम, लड़कियों के मुकाबलों में रोपड़ ने प्रथम स्थान हासिल किया है। लड़कियों के शुरू हुए कबड्डी मुकाबलों में मींयापुर, चमकौर साहिब, कीरतपुर साहिब की टीमें जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल मुकाबलों में प्रवेश कर गई हैं। लड़कों के कबड्डी मुकाबलों में रोपड़ व नंगल की टीमें जीतकर अगले मुकाबलों में पहुंच चुकी हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.