Move to Jagran APP

शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल काम करने वाले शिक्षक सम्मानित

रोटरी क्लब रूपनगर ने रोटरी भवन में अध्यापक दिवस को समर्पित हैपी टीचर्स प्रोग्राम करवाया गाय।

By JagranEdited By: Published: Sat, 07 Sep 2019 10:24 PM (IST)Updated: Mon, 09 Sep 2019 06:38 AM (IST)
शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल काम करने वाले शिक्षक सम्मानित
शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल काम करने वाले शिक्षक सम्मानित

जागरण संवाददाता, रूपनगर

loksabha election banner

रोटरी क्लब रूपनगर ने रोटरी भवन में अध्यापक दिवस को समर्पित हैपी टीचर्स प्रोग्राम करवाया। इसमें विधानसभा स्पीकर राणा केपी सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। समारोह के दौरान जिले के आठ अध्यापक जिन्होंने अध्यापन के क्षेत्र में शानदार कारगुजारी दिखाई, का सम्मान किया गया। सम्मानित किए गए अध्यापकों में लोकेश मोहन शर्मा, संगीता रानी, प्रोफेसर निर्मल सिंह, बीपीएस ठाकुर, वरिदर कुमार शर्मा, नीरू शर्मा, बलजिदर कौर शामिल हैं। समारोह के दौरान विधानसभा के स्पीकर राणा कंवरपाल सिंह ने कहा कि वह रोटरी क्लब के पूर्व गर्वनर डॉ. आरएस परमार के धन्यवादी हैं, जिन्होंने इस समारोह में शिरकत करने का उन्हें मौका दिया। अध्यापक केवल राष्ट्र का निर्माता नहीं होता, बल्कि समाज के निर्माता हैं। इस मौके उन्होंने रोटरी क्लब को सामाजिक गतिविधियों के लिए पांच लाख रुपए का चेक भी दिया। वहीं विधानसभा स्पीकर समाज के सभ्य वर्ग को मतदान करने के लिए प्रेरित करना नहीं भूले। उन्हें उनके मत की अहमियत समझाई और कहा कि जब तक सभ्य पढ़ा लिखा वर्ग मतदान करने का फर्ज नहीं निभाएगा, तब तक सही और सकारात्मक सोच वाले लोग आगे नहीं आ पाएंगे। इससे पहले अतिथियों का स्वागत रोटरी क्लब के प्रधान विवेक चानना ने किया। समारोह में पूर्व जिला गर्वनर चेतन अग्रवाल, डॉ.भानू प्रताप परमार, जेके शर्मा, डॉ.भीम सेन, अस्सिटेंट गर्वनर एडवोकेट आमरराज सैनी ने भी संबोधित किया। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ.एचएन शर्मा, एडवोकेट डीएस दयोल, जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी संतोष विरदी, तेजपाल सिंह एसई, बृज परमार, अमरपाल बैंस, डॉ.नम्रता परमार, तृप्ता चानना, जसविदर जीत सिंह, डॉ.केएस देव, रूपनगर रेलवे के सुपरिटेंडेंट तेजिदरपाल, आरके भल्ला, प्रभात कपलिश आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.