नंगल में दिखा प्रेम में लीन सांप का जोड़ा, देखने के लिए उमड़े लोग
नंगल में सांप का जोड़ा प्रेमलीला करता दिखा तो उन्हें देखने के लिए लोग उमड़ पड़े। इसके कारण कुछ देर तक वहां यातायात बाधित रहा। ...और पढ़ें

जेएनएन, नंगल (रूपनगर)। नंगल में भाखड़ा मार्ग पर नहर किनारे शुक्रवार सायं सांपों का जोड़ा दिखा तो लोग वहां एकत्र हो गए। देखते ही देखते सांप के जोड़े को देखने लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े। इसके कारण सड़क पर जाम की सी स्थिति पैदा हो गई। बाद में, पुलिस ने लोगों को वहां से हटाया।
शुक्रवार सायं किसी राहगीर ने नहर किनारे प्रेमलीला में लीन सांप के जोड़े को देखा। उसने इसकी जानकारी अन्य लोगों को दी। लोग सांप को जोड़े को देखने के लिए वहां खड़े हो गए। देखादेखी लोग वहां पहुंचे और जोड़े को देखने लगे। इस दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया।
देखें तस्वीरें: भाखड़ा नहर के किनारे सर्प जोड़े की प्रेम क्रीड़ा, लोग हुए रोमांचित
पुलिस ने जब सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंची और लोगों को वहां से हटाकर जाम खुलवाया। सांप का जोड़ा काफी देर तक प्रेमलीला में लीन रहा। बता दें, सांपों का मिलन बहुत कम देखने को मिलता है। जोड़ा आलिंगनबद्ध होकर जमीन से ऊपर उठकर नृत्य करता नजर आता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।