Move to Jagran APP

सिग्नल जालंधर की टीम ने जीता हॉकी टूर्नामेंट

रूपनगर रूपनगर के हॉक्स स्टेडियम में गत पांच दिनों से जारी 29 वां दशमेश हॉक्स ऑल इंडिया हाकी फेस्टिवल सफलता पूर्वक समाप्त हो गया जबकि समापन के मौके पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा कंवरपाल ¨सह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए विजेता व उप विजेता बनी टीमों को इनाम भेंट किए।

By JagranEdited By: Published: Sun, 02 Dec 2018 09:30 PM (IST)Updated: Sun, 02 Dec 2018 09:30 PM (IST)
सिग्नल जालंधर की टीम ने जीता हॉकी टूर्नामेंट
सिग्नल जालंधर की टीम ने जीता हॉकी टूर्नामेंट

संवाद सहयोगी, रूपनगर

loksabha election banner

रूपनगर के हॉक्स स्टेडियम में गत पांच दिनों से जारी 29 वां दशमेश हॉक्स ऑल इंडिया हाकी फेस्टिवल सफलता पूर्वक समाप्त हो गया जबकि समापन के मौके पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा कंवरपाल ¨सह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए विजेता व उप विजेता बनी टीमों को इनाम भेंट किए।

फाइनल मुकाबला शुरू होने से पहले स्पीकर ने फाइनल में भिड़ने वाली पंजाब एंड ¨सध बैंक हाकी अकादमी जालंधर की टीम तथा सिग्नल पंजाब जालंधर की टीम के खिलाड़ियों के साथ मुलाकात करते हुए दोनों टीमों को शुभकामनाएं दीं। इस मौके हॉक्स स्टेडियम हाकी प्रशंसकों के साथ पूरी तरह से भरा हुआ था जिससे हाकी खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बनता था। फाइनल मुकाबले में सिग्नल पंजाब जालंधर की टीम ने पंजाब एंड ¨सध बैंक हाकी अकादमी जालंधर की टीम को 2-0 से मात देते हुए इस टूर्नामेंट की आकर्षक ट्राफी के साथ साथ 51 हजार रुपये के इनाम पर कब्जा जमाया। इस मौके विजेता बनी टीम और उप विजेता बनी टीम को पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा कंवरपाल ¨सह ने इनाम तकसीम किए।

इस मौके बोलते राणा कंवरपाल ¨सह ने सबसे पहले हॉक्स के स्टेडियम में पिछले 29 साल से लगातार करवाए जा रहे नेशनल हाकी मुकाबलों के लिए हाक्स क्लब के सारे पदाधिकारियों विशेषकर एडवोकेट एसएस सैनी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस क्लब ने इसी मैदान पर अनेकों खिलाड़ी पैदा करते हुए भारतीय हाकी टीम को समर्पित किए हैं जिन्होंने देश, राज्य, जिले व अपने परिवारों का नाम रौशन किया है जोकि बड़े गर्व की बात है।

इस मौके राणा ने कहा कि देश अंदर एक पीढ़ी ने अपनी व अपने परिवारों की कुर्बानी देकर देश को आजाद करवाया जिसके बाद देश को गरीबी व भूखमरी से निकालने के लिए देश की दूसरी पीढ़ी ने सख्त मेहनत व लगन से देश को प्रगति की राह प्रदान की। राणा ने कहा कि कृषि विश्व विद्यालय बना तो हरित क्रांति आई जिसके साथ ही भाखड़ा डैम जैसे प्रोजेक्टों ने देश को मजबूत बनाने का काम किया। उन्होंने कहा कि इससे अगली पीढ़ी देश को दारा ¨सह जैसे पहलवान व धर¨मदर जैसे कलाकार दिए और डॉ. मनमोहन ¨सह जैसा प्रधानमंत्री भी दिया जबकि पंजाब ने देश को अनेकों हाकी खिलाड़ी दिए जिनमें हॉक्स क्लब का भी बड़ा योगदान रहा है जिसने देश को ओलंपियन धर्मवीर जैसे कई नामावर हाकी खिलाड़ी दिए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे इस मैदान पर एस्ट्रो टर्फ लगवाने के साथ साथ अन्य समस्याओं का समाधान करने का पूरा प्रयास करेंगे। इस मौके उन्होंने हॉक्स क्लब को पांच लाख रुपये की ग्रांट देने की घोषणा भी की।

इस मौके क्लब की तरफ से पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा कंवरपाल ¨सह को सम्मानित भी किया गया। इस मौके हाक्स क्लब के सचिव जसबीर ¨सह राए (कमांडेंट कम डिप्टी डायरेक्टर इनडोर, पुलिस अकेडमी फिल्लौर) सहित डिविजन कमिश्नर आरके कौशिक, पूर्व एआईसीसी मेंबर रमेश गोयल, पूर्व विधायक भाग ¨सह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय कुमार शर्मा ¨टकू, प्रदेश महासचिव सुख¨वदर ¨सह विस्की, जैलदार सत¨वदर ¨सह चैड़ियां, जिला बार अध्यक्ष एडवोकेट अम¨रदर प्रीत ¨सह बावा, प्रदेश सचिव एवं पार्षद पोमी सोनी, विख्यात सर्जन डॉ. आरएस परमार, पूर्व नगराधीश अमरजीत ¨सह सत्याल, बौबी चौहान, जिला कांग्रेस के महासचिव जगदीश काजला, आरएस सैनी, राजेश्वर लाली, हाक्स क्लब के महासचिव एसएस सैनी, नगर कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष इंद्रसेन छत्तवाल, एडवोकेट चरणजीत ¨सह चन्नी, एसडीओ हरजीत ¨सह आदि विशेष रूप से हाजिर थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.