Move to Jagran APP

गायक रणजीत के स्टेज से हटते ही उठे लोग , सीएम के भाषण तक आधा पंडाल खाली

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह शनिवार को श्री चमकौर साहिब में लगाए गए रोजगार मेले में एक घंटे देरी से पहुंचे।

By JagranEdited By: Published: Sat, 05 Oct 2019 10:01 PM (IST)Updated: Sun, 06 Oct 2019 06:27 AM (IST)
गायक रणजीत के स्टेज से हटते ही उठे लोग , सीएम के भाषण तक आधा पंडाल खाली
गायक रणजीत के स्टेज से हटते ही उठे लोग , सीएम के भाषण तक आधा पंडाल खाली

अजय अग्निहोत्री, परमिदर सिंह, चमकौर साहिब (रूपनगर):

loksabha election banner

हमेशा समय के पाबंद माने जाते मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह शनिवार को श्री चमकौर साहिब में लगाए गए रोजगार मेले में एक घंटे देरी से पहुंचे। उन्होंने इस दौरान पूर्व में जिले में लगाए रोजगार मेलों में चयनित युवाओं को नियुक्ति प्रत्र बांटे। इससे पहले मेले में बुलाए गए कॉलेजों व स्कूलों के युवा पंजाबी गायक रणजीत बावा को सुनने के लिए तो बैठे रहे, पर जैसे ही वे स्टेज से उतरे तो लगाई गई 20 हजार कुर्सियों में में से कई कुर्सियां खाली होनी आरंभ हो गई। देखते ही देखते आध पंडाल खाली हो गया। और तो और विद्यार्थियों के साथ आए टीचर भी खिसकने आरंभ हो गए। पुलिस ने काफी देर तक युवाओं को बेरीकेडिग करके रोके रखा और पुलिस मुलाजिम भी उन्हें बैठने के लिए कहते रहे। जैसे ही जागरण ने मौके पर कैमरे में हालात कैद करने आरंभ कर दिए , तो एक अधिकारी ने एक एंट्री को खोलने के हुकम दे दिए। वहीं, पंडाल की बाकी एंट्रियों पर पुलिस ये कहते हुए रोकती रही कि यहां से बाहर नहीं जा सकते। शनिवार को जालंधर, लुधियाना, अमृतसर, गुरदासपुर, फतेहगढ़ साहिब, मोहाली, रूपनगर आइआइटी के विद्यार्थियों को मेले में बुलाया गया था। स्थानीय स्कूलों व कॉलेजों के विद्यार्थी भी मेले में बुलाए गए थे। मेले में प्रशासन के आंकड़े के मुताबिक 20 हजार कुर्सियां लगाई गई थी। कैबिनेट मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी के भाषण के बाद विद्यार्थी उठने लगे थे। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह के भाषण शुरू होने तक तो आधे पंडाल से विद्यार्थी उठ चुके थे। मुख्यमंत्री ने भी अपना भाषण संक्षिप्त ही रखा। प्रोग्राम खत्म करने के समय हुआ शुरू भाषण सीएम कैप्टन अमरिदर सिंह ने तय शेड्यूल के मुताबिक सुबह 11 बजे हेलीपैड पर उतरना था। सवा ग्यारह तक कत्लगढ़ साहिब में माथा टेकने के बाद अनाज मंडी में रोजगार मेले के पंडाल में नौकरी पाने वाले युवाओं से मिलना था, लेकिन सीएम 12 बजे पंडाल में पहुंचे और प्रोग्राम आरंभ हुआ। जबकि शेड्यूल के मुताबिक 11.50 से भाषण शुरू करके 12 बजे प्रोग्राम खत्म करना था और सवा बारह बजे हेलीकाप्टर से सीएम ने चंडीगढ़ के लिए टेकऑफ करना था। कैप्टन की अगुवाई में देश का नंबर बन राज्य बनेगा पंजाब इस दौरान श्री आनंदपुर साहिब से लोकसभा सदस्य मनीष तिवारी ने कहा कि मंदी के बावजूद पंजाब में हुए विकास के पीछे कैप्टन अमरिदर सिंह की कोशिश का अहम योगदान है। इसके लिए पंजाबवासियों की तरफ से मुख्यमंत्री बधाई के पात्र हैं। जब युवा स्कूल, कॉलेज से निकलता है तो वो चाहता है कि उसे एक अच्छी नौकरी मिले, जिससे वो अपनी इच्छाएं पूरी कर सके। पंजाब पूरे देश में पहले नंबर का राज्य बनेगा, जैसे 2002 से लेकर 2007 तक की पंजाब की कैप्टन सरकार में राज्य देश में अग्रणी कतार में था। रोजगार का वादा पूरा करने पर कैप्टन को बधाई स्वागती भाषण में तकनीकी शिक्षा मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने मुख्यमंत्री को घर- घर रोजगार स्कीम का वादा पूरा करने के लिए मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले 72 स्थानों पर लगाए गए, जहां बहुत उत्साह देखने को मिला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की दूरदर्शी और गतिशील अगुवाई तले सरकार ने पांच लाख नौजवानों को स्वरोजगार के कामों के लिए कर्जे मुहैया करवाए गए हैं, जिनसे इन नौजवानों की किस्मत ही बदल गई है। इन्वेस्टमेंट सम्मेलन देगा विकास को गति शिक्षा एवं लोक निर्माण मंत्री विजयइंद्र सिगला ने कहा कि कैप्टन अमरिदर सिंह की अगुवाई में राज्य में विकास एवं प्रगति की नई लहर चल रही है। उन्होंने कहा कि अकेले चमकौर साहिब हलके में 112 करोड़ रुपये की लागत से विकासकार्य चल रहे हैं। दिसंबर महीने में करवाया जा रहा पंजाब इन्वेस्टमेंट सम्मेलन राज्य में आर्थिक, बुनियादी ढांचे और सामाजिक विकास की गति को और तेज करेगा। कैप्टन ने माथा टेका, स्टेज से रखे दो नींव पत्थर इससे पहले कैप्टन अमरिदर सिंह ने गुरुद्वारा कत्लगढ़ साहिब में माथा टेका। गुरुद्वारा मैनेजर महिदर सिंह चुहानके और हेड ग्रंथी मेजर सिंह ने कैप्टन अमरिदर सिंह को सिरोपा भेंट किया। कैप्टन ने स्टेज से ही बाबा अजीत सिंह और बाबा जुझार सिंह जी के नाम पर बनने वाले यादगारी गेटों का नींव पत्थर रखा, जिसकी कुल लागत तीन करोड़ होगी। मोरिडा में रेलवे अंडर ब्रिज का नींव पत्थर भी रखा, जिस पर 17.5 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवनीत ठुकराल, वेयर हाउसिग कारपोरेशन के चेयरमैन डॉ.राज कुमार वेरका, कुलजीत सिंह नागरा, गुरप्रीत सिंह जीपी, चौधरी सुरिदर सिंह, संतोख सिंह भलाइपुर और अमरजीत सिंह संदोआ (सभी विधायक), नगर सुधार सभा के चेयरमैन सुखविदर सिंह विस्की, विजय शर्मा टिकू, जैलदार सतविदर सिंह चैड़ियां, रमेश गोयल, पूर्व विधायक भाग सिंह मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.