Move to Jagran APP

गांव सिल्लोमास्को से चमकौर साहिब तक निकाला ट्रैक्टर मार्च

केंद्र सरकार द्वारा लागू किए तीन किसान विरोधी कानूनों के रोष के तौर पर गांव सिल्लोमास्को के राजी नर्सरी फार्म से चमकौर साहिब और यहां से कमालपुर टोल प्लाजा तक ट्रैक्टर मार्च निकाला गया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 23 Jan 2021 11:05 PM (IST)Updated: Sat, 23 Jan 2021 11:05 PM (IST)
गांव सिल्लोमास्को से चमकौर साहिब तक निकाला ट्रैक्टर मार्च
गांव सिल्लोमास्को से चमकौर साहिब तक निकाला ट्रैक्टर मार्च

संवाद सूत्र, चमकौर साहिब :केंद्र सरकार द्वारा लागू किए तीन किसान विरोधी कानूनों के रोष के तौर पर गांव सिल्लोमास्को के राजी नर्सरी फार्म से चमकौर साहिब और यहां से कमालपुर टोल प्लाजा तक ट्रैक्टर मार्च निकाला गया। इसमें शामिल किसानों, निहंग सिंहों, मजदूरों, व्यापारियों द्वारा यहां के एतिहासिक गुरुद्वारा श्री कत्लगढ़ साहिब में पहुंच कर किसान आंदोलन दौरान शहीद हुए किसानों की आत्मिक शांति और संघर्ष में शामिल किसान,मजदूरों की सेहतयाबी और सफलता के लिए अरदास करवाई गई। इससे पहले कामयाब किसान गुरदीप सिंह राजी पूर्व सरपंच भक्कूमाजरा की अगुआई में यह ट्रैक्टर मार्च सिल्लोमासको से आरंभ हो कर भल्याण, जगतपुर,बेला से होता हुआ मार्च दोपहर 12 बजे के करीब यहां पहुंचा।

loksabha election banner

गुरुद्वारा साहिब चौंक में पहुंच कर इस में शामिल मुख्य प्रबंधक गुरदीप सिंह राजी, निहंग प्रमुख जत्थेदार बाबा कुलविदर सिंह चौतां वाले, किसान नेताओं प्रगट सिंह रौलूमाजरा, नरिदर सिंह कंग, अमनदीप सिंह मांगट, प्रचारक ज्ञानी बलवंत सिंह रहल, अमरिदर सिंह कैंपी माहलां ने कहा कि यह कानून रद होना चाहिए। इस मार्च दौरान किसान नेता और समाज सेवी नरिदर सिंह कंग ने दिल्ली चलो, सयुंक्त किसान मोर्चा जिदाबाद और राष्ट्रीय झंडे बांटे गए, राष्ट्रीय झंडों की मर्यादा के बारे में जानकार करवाया। इस मौके पर गुरमीत सिंह ढिल्लों भोजेमाजरा, ध्यान सिंह भक्कूमाजरा, कमलजीत सिंह राजी सरपंच भाओवाल, सुखबीर सिंह पूर्व सरपंच दुग्गरी, कुलजीत सिंह भक्कूमाजरा, बलजीत सिंह, अवतार सिंह चौतां, वरिदर कुमार बिक्की, सुखविदर सिंह भुल्लर, भुपिदर सिंह भूरा, मनजीत सिंह साही आदि थे। गणतंत्र दिवस परेड की एकजुटता के लिए किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च

जागरण संवाददाता, नंगल : कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आदोलन के समर्थन में आज शनिवार को दिल्ली में होने जा रही किसान ट्रैक्टर परेड में शामिल होने वाले किसानों ने लंबा मार्च निकालकर एकजुटता का प्रदर्शन किया है। नंगल में दोपहर बाद पहुंचे ट्रैक्टर मार्च में इलाके के किसानों ने रैली को सफल बनाने का आह्वान किया।

इस मौके पर किसान मजदूर यूनियन के शमशेर सिंह शेरा, तरसेम सिंह, मास्टर हदयाल सिंह बैंस, जसपाल सिंह , शेर सिंह राणा ने कहा कि किसानों की एकजुटता बरकरार है। लगातार समर्थन बढ़ता जा रहा है जिसकी गवाह आज की ट्रैक्टर रैली बन चुकी है। राष्ट्रीय उच्च मार्ग एक्सटेंशन 503 से होते हुए नया नंगल पहुंचे ट्रैक्टर मार्च का मकसद बताते हुए यह कहा कि 26 जनवरी को दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड ऐतिहासिक होगी क्योंकि इस परेड में देशभर के किसान अपने ट्रैक्टरों पर पहुंचने जा रहे हैं। मार्च के दौरान देखा गया कि युवा किसान तथा बुजुगरें के अलावा किसान संगठनों के प्रतिनिधि ट्रैक्टरों पर झडे लगाकर उत्साह का प्रदर्शन कर रहे थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.