Move to Jagran APP

घाड़ क्षेत्र के विकास में नहीं छोड़ी जाएगी कोई कसर शेष : स्पीकर राणा केपी ¨सह

संवाद सहयोगी, रूपनगर : जिले के साथ लगते गांव हरीपुर में गांव की धर्मशाला व कम्युनिटी सेंटर

By JagranEdited By: Published: Mon, 18 Jun 2018 05:39 PM (IST)Updated: Mon, 18 Jun 2018 05:39 PM (IST)
घाड़ क्षेत्र के विकास में नहीं छोड़ी जाएगी कोई कसर शेष : स्पीकर राणा केपी ¨सह
घाड़ क्षेत्र के विकास में नहीं छोड़ी जाएगी कोई कसर शेष : स्पीकर राणा केपी ¨सह

संवाद सहयोगी, रूपनगर : जिले के साथ लगते गांव हरीपुर में गांव की धर्मशाला व कम्युनिटी सेंटर का उद्घाटन करने पहुंचे पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा कंवरपाल ¨सह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रूपनगर जिले के अंतर्गत पड़ते घाड़ क्षेत्र के गांवों के विकास के लिए पंजाब सरकार पूरी तरह से वचनबद्ध है तथा उन्होंने भरोसा दिलाया कि विकास में कोई कसर शेष नहीं छोड़ी जाएगी।

loksabha election banner

राज्य को नशा मुक्त बनाने के किए जा रहे प्रयास

उन्होंने कहा कि कैप्टन अम¨रदर ¨सह के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के चलते आज पंजाब दोबारा तरक्की के मार्ग पर आगे बढ़ने लगा है तथा स्पष्ट रूप से कहा कि चुनावों से पहले राज्य के लोगों से जो भी वादे किए गए थे उन्हें हर हाल में पूरा किया जाएगा। राणा ने कहा कि कैप्टन सरकार राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए पूरी इमानदारी से प्रयास कर रही है। उन्होंने इस संबंधी दावा करते हुए बताया कि इस मामले में बनाई गई टास्क फोर्स के सार्थक परिणाम सामने आने भी शुरू हो गए हैं।

युवा देश का भविष्य

राणा ने कहा कि राज्य सरकार का घर-घर रोजगार अभियान भी सफलता की सीढि़यां चढ़ने लगा है, जिसके तहत अभी तक राज्य में एक लाख 61 हजार युवाओं को विभिन्न अदारों में नौकरियां उपलब्ध करवाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार ने किए वादे के अनुसार किसानों के कर्ज माफ करने के साथ-साथ मजदूरों के कर्ज माफ करने के अलावा गरीबों व बेसहारा लोगों को पेंशन लगाने के वादे जहां पूरे करने शुरू कर दिए हुए हैं वहीं बुढ़ापा पेंशन बढ़ाते हुए 750 रुपये मासिक कर दी गई है, जबकि लड़कियों के विवाह पर शगुन के रूप में दी जाने वाली राशि को भी बढ़ाते हुए 15 हजार रुपये कर दिया गया है। इस मौके पर उन्होंने गांवों के युवाओं को समाज सेवा के लिए आगे आने की अपील करते कहा कि युवाओं को यह समझना चाहिए कि वे राज्य व देश का भविष्य हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशों का त्याग करते हुए खेलों, समाज सेवा तथा व्यायाम के साथ जुड़ना चाहिए ताकि भारत का आने वाला कल हर किसी को प्रेरणा देने वाला बन सके।

राणा ने लोगों को दिलाया हर समस्या का समाधान

इससे पहले गांव के सरपंच काका ¨सह ने गांव की समस्याओं के बारे विस्तृत रूप से जानकारी दी जबकि राणा ने हर समस्या का समाधान करने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर गांव वासियों व पंचायत के द्वारा राणा कंवरपाल ¨सह को सम्मानित भी किया गया। समापन से पहले गायक जसमेर मियांमपुरी ने अपने गीतों के साथ लोगों को मस्ती में भर दिया।

ये रहे मौजूद

इस मौके प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सुख¨वदर ¨सह विस्की सहित प्रदेश सचिव एवं पार्षद पोमी सोनी, जैलदार सत¨वदर ¨सह चैड़ियां, स्पीकर के पीआरओ अमरपाल ¨सह बैंस, गुरचरण ¨सह ठौणा, सु¨रदर ¨सह, दलजीत ¨सह, पंच करनैल ¨सह, लखवंत ¨सह हिरदापुरी, करम ¨सह भंगाला, सुख¨वदर ¨सह ¨बदरख, दीप ¨सह पुरखाली, गुरजीत ¨सह खानपुर, परमजीत ¨सह, जीत ¨सह, रा¨जदर ¨सह, मनप्रीत ¨सह, ज¨तदर ¨सह, म¨नदर ¨सह, पंच गुरनेक ¨सह, पंच समति देवी, पंच सरोज बाला, निर्मल ¨सह पुरखाली, पंच काला ¨सह, हरनेक ¨सह, सरपंच दर्शन ¨सह, गुरजीत ¨सह, सरपंच शेर ¨सह, सरपंच सोहन ¨सह, सरपंच हेत राम, प्रेम ¨सह, सरपंच रमेश ¨सह, सरपंच सेवा ¨सह, नंबरदार हरप्रीत ¨सह, विष्णू माजरी घाट, शरीफ माजरी घाट, सरपंच जसवंत ¨सह, ब्लाक समिति मेंबर कृष्ण ¨सह, जस्सा ¨सह संतोखगढ़, सोनू, दीदार ¨सह फौजी, युवराज ¨सह बेदी, एसडीओ रमन गोयल, जेई मुनीष कुमार आदि के अलावा बड़ी संख्या में गांव वासी हाजिर थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.