Move to Jagran APP

नशीले पदार्थो की रिकवरी में जिला पुलिस ने तोड़ा रिकॉर्ड

रूपनगर साल 2018 नशीले पदार्थों की रिकवरी के लिहाज से बेहद अहम रहा। जिला रूपनगर पुलिस ने साल के मध्यांतर के बाद इतनी तीव्रता से नशों के खिलाफ काम किया कि पिछले साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस साल में पुलिस का नशों के खिलाफ शिकंजा धीरे धीरे पकड़ बनाता गया। 1 जुलाई 2018 को रूपनगर में एसएसपी का चार्ज संभालने के बाद आइपीएस अधिकारी स्वपन शर्मा ने सबसे पहला काम ही ये किया कि रूपनगर में सीाआइए स्टाफ को दो पार्ट में कर दिया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 29 Dec 2018 10:19 PM (IST)Updated: Sat, 29 Dec 2018 10:19 PM (IST)
नशीले पदार्थो की रिकवरी में जिला पुलिस ने तोड़ा रिकॉर्ड
नशीले पदार्थो की रिकवरी में जिला पुलिस ने तोड़ा रिकॉर्ड

अजय अग्निहोत्री, रूपनगर

loksabha election banner

साल 2018 नशीले पदार्थों की रिकवरी के लिहाज से बेहद अहम रहा। जिला रूपनगर पुलिस ने साल के मध्यांतर के बाद इतनी तीव्रता से नशों के खिलाफ काम किया कि पिछले साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस साल में पुलिस का नशों के खिलाफ शिकंजा धीरे धीरे पकड़ बनाता गया। 1 जुलाई 2018 को रूपनगर में एसएसपी का चार्ज संभालने के बाद आइपीएस अधिकारी स्वपन शर्मा ने सबसे पहला काम ही ये किया कि रूपनगर में सीाआइए स्टाफ को दो पार्ट में कर दिया। इसका फायदा ये हुआ कि सीआइए स्टाफ में प्रतिस्पर्धा शुरू हो गई। दोनों सीआइए ने सिर्फ विभिन्न केसों को हल करने में बल्कि नशों की तस्करी में लगे असामाजिक तत्वों पर पुलिस की नजर और पैनी हो गई। पिछले चार सालों में नशीले पदार्थों की रिकवरी ग्रामों में थी वो छह माह में ही कई किलो में पहुंच गई।

रूपनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली 20 अगस्त 2018 को। रूपनगर पुलिस ने नाइजीरियन आरोपित फ्रेंक एनरेस्ट पुत्र मार्टिन उडूलूवके वासी गांव उली नाइजीरिया को काबू किया। आरोपित दिल्ली से लाकर पंजाब में हेरोइन की सप्लाई देता था। आरोपित को पुलिस ने 20 अगस्त 2018 2 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ थाना कीरतपुर साहिब में एफआइआर नंबर 93 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज है।

पुलिस ने 22 नवंबर को पांच किलो अफीम की बरामदगी की। आरोपित पर¨मदर ¨सह उर्फ ¨पदा पुत्र जसवीर ¨सह निवासी गांव चंदपुर थाना सदर रूपनगर हाल निवास मोहल्ला चंद्रगढ़ रूपनगर के खिलाफ थानी ¨सघ भगवंतपुर में एफआइआर दर्ज की। पुलिस के मुताबिक आरोपित टैक्सी चलाता था और अफीम की सप्लाई छोटा शिमला (हिप्र) से लेकर आता था। दो गैरकानूनी नशा छुड़ाऊ केंद्रों का पर्दाफाशे चमकौर साहिब के कस्बा जंड साहिब में गुरसिख अकादमी की आड़ में बिना मंजूरी चल रहे नशा छुड़ाऊ केंद्र का पर्दाफाश हुआ। केंद्र मे 250 लोगों जिनमें नौजवान और बुजुर्ग दोनों शामिल थे, को बंधक बनाकर रखा गया था। जेल की तरह लोहे की सलाखों के भीतर उन्हें रखा गया था। अकादमी के बाहर साफ शब्दों में लिखा था कि ये नशा छुड़ाऊ केंद्र नहीं है। केंद्र में भर्ती लोगों को बंधुआ मजदूरों की तरह रखा गया था। आरोपित केंद्र के संचालक खुश¨वदर ¨सह उर्फ काका समेत पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत एफआइआर नंबर 186 दर्ज की है, जबकि पिछले एसएसपी राज बचन ¨सह संधू के कार्यकाल में नंगल रोड पर एक नशा छुड़ाऊ केंद्र पकड़ा था। जिला रूपनगर में नशीले पदार्थों की रिकवरी नशा साल 2015 2016 2017 2018

अफीम 1.850 किलोग्राम 250 ग्राम 250 ग्राम 5 किलो 55 ग्राम

हेरोइन 2 ग्राम 90 ग्राम 449 ग्राम 2 किलो 93 ग्राम

चरस 00 120 ग्राम 75 ग्राम 850 ग्राम

नशीली गोलियां-कप्सूल 8508 2000 9778 14010

पाउडर 230 ग्राम 25 ग्राम 2 किलो 859 ग्राम 5 किलो 638 ग्राम

इंजेक्शन 100 22 00 3426

गांजा 00 00 3 किलो 775 ग्राम 31 किलो 520 ग्राम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.