बीती 18 जनवरी को मछलियों को आटा डालते समय पैर फिसलने के कारण भाखड़ा नहर में बही गांव
गाजीपुर की नवविवाहिता मनजीत कौर का शव मंगलवार को खरोटा गांव के पास नहर में मिला।
By Jagran Publish Date: Tue, 25 Jan 2022 04:43 PM (IST)Updated Date: Tue, 25 Jan 2022 04:43 PM (IST)
संवाद सूत्र, घनौली: बीती 18 जनवरी को मछलियों को आटा डालते समय पैर फिसलने के कारण भाखड़ा नहर में बही गांव
गाजीपुर की नवविवाहिता मनजीत कौर का शव मंगलवार को खरोटा गांव के पास नहर में मिला। पुलिस चौकी भरतगढ़ के इंचार्ज इंद्रजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को गोताखोरों की मदद से नहर से निकाल पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत वारिसों के हवाले कर दिया है। मृतका की शादी 13 दिसंबर को हुई थी और घटना वाले दिन वह अपने मायके गांव आई हुई थी।