Move to Jagran APP

रेलवे रोड के एंट्री प्वाइंट पर लगाया वेरिकेड, परेशानी बढ़ी

रेलवे रोड बाजार के अंदर पहुंच रहा है नंगल शहर की तरफ जाने वाला सारा ट्रैफिक सुभाष शर्मा, नंगल : श

By JagranEdited By: Published: Sun, 07 Oct 2018 11:00 PM (IST)Updated: Sun, 07 Oct 2018 11:00 PM (IST)
रेलवे रोड के एंट्री प्वाइंट पर लगाया वेरिकेड, परेशानी बढ़ी

रेलवे रोड बाजार के अंदर पहुंच रहा है नंगल शहर की तरफ जाने वाला सारा ट्रैफिक सुभाष शर्मा, नंगल : शहर में बनने जा रहे फोरलेन फ्लाईओवर के निर्माण से इलाका वासियों को राहत कब मिलेगी यह तो समय ही बताएगा। फिलहाल शुरू हुए निर्माण ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। करीब 15 दिन पहले ट्रक यूनियन के निकट एनएच को बंद कर दिए जाने के बाद से रेलवे रोड से ही राष्ट्रीय उच्च मार्ग का ट्रैफिक गुजर रहा था। परिणाम स्वरूप रेलवे रोड इलाके के दुकानदारों का कारोबार प्रभावित हो गया है वहीं 6 अक्टूबर शनिवार को रेलवे स्टेशन के निकट एक हादसे में महिला बुरी तरह से घायल हो गई है जिसे चंडीगढ़ उपचार के लिए रेफर किया गया है। हादसे के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने रविवार को एनएच के ट्रैफिक को एकतरफा बनाने के लिए रेलवे रोड के एंट्री प्वाइंट पर वेरिकेड लगवा दिया। इस वजह से जवाहर मार्केट, गांव बरारी, कथेड़ा, कंचेड़ा, एमपी कोठी, मैदा माजरा, माणकपुर सहित दर्जनों गांवों से नंगल शहर को आने वाले लोगों को रेलवे रोड मार्ग से होते हुए ट्रक यूनियन चौक आना पड़ रहा है जहां पहले ही ट्रैफिक का तानाबाना उलझा हुआ है। इससे लोगों की परेशानी तथा मार्ग पर भीड़ और ज्यादा बढ़ गई है। इस नई व्यवस्था से लोग संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं।

loksabha election banner

नहीं लगे हैं शहरों को दर्शाने वाले बोर्ड

फोटो 7 एनजीएल 24 में है।

ट्रैफिक के लिए तैयार की गई नई व्यवस्था के तहत दिशा सूचक साइन बोर्ड भी अभी तक नहीं लग सके हैं, जिसके चलते रविवार को हिमाचल की तरफ से आने वाले वाहन व अन्य ट्रैफिक रेलवे रोड के अंदर ही जाकर घुसता रहा। इन हालातों में आने वाले दिन शहरवासियों के लिए परेशानी भरे साबित हो सकते हैं। गौरतलब है कि करीब 8 माह पहले पुलिस ने ट्रैफिक नियंत्रण के लिए अभ्यास करते हुए रेलवे रोड के एंट्री प्वाइंट पर स्टेशनों के नाम दर्शाने के लिए बड़े-बड़े साइन बोर्ड लगा कर व्यवस्था तैयार की थी लेकिन फिलहाल डाइवर्ट किए गए रूटों को दर्शाने वाले बोर्ड कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। शुरू हो चुके फेस्टिवल सीजन के मद्देनजर दुकानदार भी असमंजस में है। लोग कह रहे हैं कि ट्रैफिक नियंत्रण के लिए गंभीरता से समय रहते प्लान तैयार किया जाए ताकि जाम की स्थिति पैदा न हो। रेलवे रोड क्षेत्र के समाज सेवक प्रदीप सोनी ने कहा है कि नई व्यवस्था से शहर का कारोबार प्रभावित होगा। इसलिए पुलिस को गंभीरता से प्लान तैयार करने के लिए शहरवासियों की राय भी जरूर लेनी चाहिए ताकि जाम न लगे व न ही शहर का कारोबार प्रभावित हो।

उधर थाना प्रभारी गुरजीत सिंह से जब पूछा गया तो उन्होंने ने कहा कि वे बुधवार को छुट्टी से वापस आकर जरूरी व्यवस्थाओं की दिशा में कार्य करेंगे, फिलहाल ट्रैफिक नियंत्रण के लिए रेलवे रोड के एंट्री प्वाइंट को एकतरफा किया गया है।

9 माह पहले किया गया था ट्रायल अभ्यास

फोटो 7 एनजीएल 25 में है।

फ्लाइओवर निर्माण के मद्देनजर गत 19 जनवरी को वाकायदा दूर शहरों के साईन बोर्ड एनएच पर लगा कर ट्रायल अभ्यास किया गया था, लेकिन इस बार ट्रैफिक डायवर्ट करने के लिए साईन बोर्ड लगाना जरूरी नहीं समझा गया है। इस अनदेखी की वजह से ही शहर का ट्रैफिक सिस्टम प्रभावित हो गया है। हिमाचल, पंजाब आदि की ओर जाने वाले पर्यटक सही सूचना न मिलने के कारण परेशान हो रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.