Move to Jagran APP

पुरानी कमेटी भंग कर नई का चुनाव

शिवालिक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सीनियर सिटीजन कौंसिल की अहम बैठक हुई

By JagranEdited By: Published: Sun, 02 Jun 2019 10:05 PM (IST)Updated: Sun, 02 Jun 2019 10:05 PM (IST)
पुरानी कमेटी भंग कर नई का चुनाव
पुरानी कमेटी भंग कर नई का चुनाव

संवाद सहयोगी, रूपनगर

loksabha election banner

शिवालिक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सीनियर सिटीजन कौंसिल की अहम बैठक हुई जिसमें कौंसिल के पदाधिकारियों का जहां चुनाव किया गया वहीं बुजुर्गों को हड्डियों व जोड़ों से संबंधित बीमारियों से बचाव के बारे विशेषज्ञों के द्वारा विस्तृत रूप से जानकारी भी उपलब्ध करवाई गई। इंजीनियर करनैल सिंह की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत रिटायर्ड एसडीओ सुरिदर सिंह के द्वारा शबद गायन के साथ की गई जबकि इसके बाद साहित्यकार बलदेव सिंह व हरदेव सिंह के दौरान शहीदों के सरताज श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज के जीवन व उनके द्वारा दी गई शहादत के बारे विस्तृत रूप से जानकारी दी। इस मौके उन्होंने गुरु महाराज के शहीदी दिवस को लेकर जिले अंदर विभिन्न स्थलों पर लगाई जाने वाली छबीलों में स्वच्छ पानी व गंदगी रहित बर्फ का प्रयोग करने की सलाह भी दी।

इस मौके जनरल हाउस की सहमति से वर्ष 2017-19 के लिए चुना गई गवर्निंग कमेटी को भंग किया गया जबकि इस मौके सर्वसम्मति के साथ कौंसिल के संविधान को मुख्य रखते हुए रिटायर्ड कर्नल दयाल सिंह व महिदर सिंह बाजवा को पैटर्न, इंजीनियर करनैल सिंह को अध्यक्ष, इंजीनियर बलबीर सिंह पाबला को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रिटायर्ड स्कवार्डन एचएस राही को महासचिव, भगवंत कौर को उपाध्यक्ष, इंजीनियर केआर गोयल को वित्तीय सचिव, एडवोकेट दलजीत सिंह को कानूनी सलाहकार, हरदेव सिंह को संयुक्त सचिव, ऊषा टंडन को सहायक वित्तीय सचिव, भाग सिंह मदान सहित हरबंस सिंह व प्रेम सिंह पड़ी को संगठन सचिव जबकि कैप्टन हरपाल सिंह सहित एडवोकेट बीएस रक्कड़ व सुरिदर सिंह को कार्यकारिणी मेंबर चुना गया है। हड्डियों व जोड़ों की बीमारियों बारे किया जागरूक सीनियर सिटीजन कौंसिल की इस बैठक के दौरान मायो अस्पताल मोहाली से विशेष रूप से आमंत्रित डॉ. तरणदीप सिंह (ऑर्थो विशेषज्ञ) के द्वारा बुजुर्गों को हड्डियों व जोड़ों से संबंधित बीमारियों के बारे विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। उन्होंने बुजुर्गों को बीमारियों के लक्षण, इनसे बचाव व उपचार एवं इलाज के बारे समझाते हुए उन्होंने बुजुर्गों के द्वारा पूछे सवालों के जवाब भी दिए। जन्मदिन भी संयुक्त रूप से मनाए बैठक के दौरान दो मई से एक जून तक जिन बुजुर्गों के जन्मदिन थे उनके जन्मदिन का जश्न भी संयुक्त रूप से मनाया गया। ऐसे बुजुर्गों में शामिल एचएस राही सहित सुरिदर सिंह, गुरमुख सिंह सैनी, राज कुमारी, सरवण कुमार, नवल किशोर वर्मा, कृष्ण पाल शर्मा, गुरचरण सिंह, एडवोकेट दलजीत सिंह व सुरिदर सिंह बहरामपुर आदि को कौंसिल की तरफ से तोहफे भेंट करते हुए सम्मानित किया गया। सहायता देने संबधी की पेशकश इस मौके वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं सीनियर सिटीजन रमेश गोयल ने घोषणा की कि वे अपनी तरफ से जरूरतमंद बुजुर्गों की सहायता करेंगे जबकि उन्होंने यह भी कहा कि अगर असहाय बुजुर्गों की सहायता के लिए आने वाले दिनों में कोई कमेटी बनाई जाती है तो उस कमेटी को भी वे अपनी तरफ से हर माह दो हजार रूपये तक की आर्थिक सहायता भेंट करते रहेंगे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.