Move to Jagran APP

शिक्षा की प्राप्ति के लिए संबंधित पक्षों में तालमेल अहम : धूरी

रूपनगर की साहिबजादा अजीत सिंह अकादमी में सोमवार को फेडरेशन आफ प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन आफ पंजाब की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Published: Mon, 04 Jan 2021 05:44 PM (IST)Updated: Mon, 04 Jan 2021 05:44 PM (IST)
शिक्षा की प्राप्ति के लिए संबंधित पक्षों में तालमेल अहम : धूरी
शिक्षा की प्राप्ति के लिए संबंधित पक्षों में तालमेल अहम : धूरी

संवाद सहयोगी, रूपनगर : रूपनगर की साहिबजादा अजीत सिंह अकादमी में सोमवार को फेडरेशन आफ प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन आफ पंजाब की बैठक हुई। इसमें प्राइवेट स्कूलों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार किया गया। बैठक में फेडरेशन आफ प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष जगजीत सिंह धूरी के साथ-साथ प्रदेश कार्यकारिणी के मेंबर विशेष रूप से शामिल हुए।

loksabha election banner

इस दौरान प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन आफ पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष जगजीत सिंह धूरी ने कहा कि सुंदर समाज के सृजन के लिए शिक्षण संस्थानों की प्रबंधक कमेटियों, विद्यार्थियों व उनके माता-पिता और स्टाफ में तालमेल होना बहुत जरूरी है जबकि हम सभी इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए वचनबद्ध हैं। उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान हर पक्ष को आई विभिन्न समस्याओं का विस्तृत रूप से वर्णन किया और विद्यार्थियों को आनलाइन कक्षाओं एवं पढ़ाई के साथ जोड़े रखने के लिए अध्यापक वर्ग की प्रशंसा भी की।

उन्होंने बताया कि फेडरेशन स्कूल परिवहन को कर मुक्त करवाने वाला केस पुरजोर से लड़ रही है ताकि माता-पिता विरूद्ध पंजाब के किसानी संघर्ष की भांति ही एकजुट भी होना पड़ेगा।

इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणों के सदस्यों मनमोहन सिंह लुधियाना, तरलोचन सिंह सैनी होशियारपुर, बीरइंद्र सिंह बनभौरी, कमलजीत सिंह ढींडसा, सुखजिदर सिंह और भूपिदर सिंह ने फेडरेशन के अस्तित्व को लेकर किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बताया कि अलग-अलग शिक्षा बोर्ड के अधीन पंजाब के 7000 स्कूल इस फेडरेशन के सदस्य हैं जबकि हर रोज नई रजिस्ट्रेशन हो रही है। इस मौके कार्यकारिणी मेंबर अनिल मित्तल भवानीगढ़, प्रितपाल सिंह मुक्तसर, भूपिदर सिंह पटियाला, हरपाल सिंह यूके अमृतसर, लखवीर सिंह, संजीव सैनी मोगा, बलदेव कृष्ण अरोड़ा के साथ साथ जिला कोर कमेटी के सदस्यों प्रिसिपल नरेश गौतम व सुखमिदर सिंह मटोर ने भी संबोधित किया। इस दौरान संकल्प पत्र भी जारी किया गया।

इस मौके पर जिला इकाई ने संकल्प लिया कि वह प्राथमिक शिक्षा एवं आपसी तालमेल के लिए फेडरेशन के उद्देश्य को गंभीरता के साथ पूरी तरह अपनाएंगें। इस मौके पर प्रिसिपल राजन चोपडा, रणजीत सिंह संधू, बिदू शर्मा, अभिजोत सिंह, प्रिसिपल सुच्चा सिंह भलड़ी, संदीप सैनी, अनिल मित्तल, इंद्रजीत सिंह, स्वर्ण सिंह भंगू, प्रिसिपल निर्मल सिंह, ओमवीर सिंह, अमन चड्ढा, अमरजीत सिंह, एस ढिल्लों मोरिडा, जुझार सिंह, हरदेव सिंह, हरजिदर सिंह मल्ली, जेके जग्गी तथा छिदरपाल कौर विशेष रूप से हाजिर थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.