Move to Jagran APP

जिले में 73.80 मतदान, कीरतपुर साहिब में 84.64 फीसद पोलिंग

जिला रूपनगर के 92 वार्डों के पार्षद बनने वाले प्रत्याशियों का भाग्य रविवार को हुए मतदान के बाद ईवीएम में बंद हो गया है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 15 Feb 2021 12:00 AM (IST)Updated: Mon, 15 Feb 2021 12:00 AM (IST)
जिले में 73.80 मतदान, कीरतपुर साहिब में 84.64 फीसद पोलिंग
जिले में 73.80 मतदान, कीरतपुर साहिब में 84.64 फीसद पोलिंग

जागरण संवाददाता, रूपनगर: जिला रूपनगर के 92 वार्डों के पार्षद बनने वाले प्रत्याशियों का भाग्य रविवार को हुए मतदान के बाद ईवीएम में बंद हो गया है। चार नगर कौंसिलों और दो नगर पंचायतों के वार्ड पार्षदों के चुनाव के लिए जिले में 135 पोलिग बूथों पर रविवार को मतदान हुआ। जिले में 73.80 फीसद मतदान हुआ। पहली बार नगर पंचायत बने कीरतपुर साहिब में सबसे ज्यादा 84.64 फीसद मतदान हुआ है। वहीं रूपनगर में टेलीविजन चुनाव चिन्ह वाला बटन सही तरीके से न चलने की वजह से मतदान की प्रक्रिया थोड़े समय के लिए प्रभावित हुई। बाद में चुनाव चिन्ह के बटन को अगले नंबर पर शिफ्ट करके मतदान शुरू करवाया गया। रूपनगर में पुलिस के सख्त प्रबंधों के बीच मतदान हुआ। वार्ड नंबर आठ वार्ड व 12 को लेकर पुलिस बेहद सजग रही। वार्ड नंबर पांच में एक डीएसपी की विशेष ड्यूटी लगाई गई, क्योंकि इस वार्ड में जाली वोट बनाए जाने का मुद्दा गर्माया रहा। डीसी कम जिला चुनाव अधिकारी सोनाली गिरी ने बताया कि मतों की गणना 17 फरवरी को होगी कहां कितना हुआ मतदान रूपनगर नगर कौंसिल फीसद

loksabha election banner

रूपनगर: 67 फीसद

मोरिडा: 71.14 फीसद

नंगल: 72.39 फीसद

आनंदपुर साहिब: 76.83 फीसद नगर पंचायत

कीरतपुर साहिब: 84.64 फीसद

चमकौर साहिब: 70.59 फीसद शहर में 67 फीसद व वार्ड नंबर 17 में 74.71 फीसद मतदान जागरण संवाददाता, रूपनगर: रूपनगर नगर कौंसिल चुनाव में वार्ड नंबर 17 में सबसे ज्यादा 74.17 फीसद मतदान हुआ है, जबकि शहर में कुल मतदान 67 फीसद ही हो पाया है। इस वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत कौर व अकाली दल से चरनजीत कौर पत्नी हरविदर सिंह हवेली मुकाबले में है। न तो भाजपा का इस वार्ड में कोई उम्मीदवार था और न ही आप का। वार्ड नंबर मतदान फीसद मतदान

17 74.17 1347

21 73.19 1264

8 71.95 1775

14 71.54 1443

9 70.96 1398

18 70.84 1358

4 70.64 1340

13 69.12 1173

16 68.68 1397

06 67.39 1604

01 66.90 1431

10 66.86 1584

03 66.00 1252

02 64.93 998

12 64.77 1491

11 64.66 1330

5 64.03 1246

15 63.91 1153

20 61.64 1231

19 60.35 1458


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.