Move to Jagran APP

धूमधाम से मनाया देश की आजादी का पर्व

रूपनगर में विभिन्न स्थलों पर विभिन्न संस्थाओं के द्वारा आजादी दिवस का जश्न बड़े उत्साह व शान के साथ मनाया गया। इस दौरान ध्वजारोहण करने के साथ साथ देशभक्ति से सराबोर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी करवाए गए।

By JagranEdited By: Published: Fri, 16 Aug 2019 09:11 PM (IST)Updated: Fri, 16 Aug 2019 09:11 PM (IST)
धूमधाम से मनाया देश की आजादी का पर्व

फोटो 16 आरपीआर 15 से लेकर 22 तक संवाद सहयोगी, रूपनगर : रूपनगर में विभिन्न स्थलों पर विभिन्न संस्थाओं के द्वारा आजादी दिवस का जश्न बड़े उत्साह व शान के साथ मनाया गया। इस दौरान ध्वजारोहण करने के साथ साथ देशभक्ति से सराबोर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी करवाए गए। रयात बाहरा में मनाया समारोह

loksabha election banner

रूपनगर में रयात बाहरा कैंपस तथा रयात इंटरनेशनल स्कूल रैलमाजरा में आ•ादी दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कैंपस में डायरेक्टर डॉ. सुरेश सेठ ने जबकि स्कूल परिसर में प्रिसिपल शुभा राठौर ने ध्वजारोहण किया। इस मौके प्रदेश सचिव एवं पार्षद पोमी सोनी सहित अमरजीत सिंह भुल्लर, पार्षद अमरजीत सिंह जौली, हरिदरपाल सिंह गिल, चरणजीत सिंह, परमिदर पिका, राज्श कुमार, मेवा सिंह गिल आदि के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेसी हाजिर थे। विधायक अमरजीत ने फहराया झंडा

रूपनगर के गांधी चौक में सिटी कांग्रेस अध्यक्ष सतिदर नागी के नेतृत्व में कांग्रेसियों के द्वारा आजादी दिवस मनाया गया जबकि ध्वजारोहण विधायक अमरजीत सिंह संदोआ के द्वारा किया गया। इस मौके प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सुखविदर सिंह विस्की सहित प्रदेश सचिव एवं पार्षद पोमी सोनी, पूर्व एआइसीसी मेंबर रमेश गोयल, पूर्व जिलाध्यक्ष अमरजीत सिंह सैनी, जिला महासचिव जगदीश काजला, एससी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह डल्ला, करम सिंह डल्ला, जरनैल सिंह भाओवाल, देव राज, संजय वर्मा, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष किरण सोनी, गीता रानी, राजेश सहगल, पालचंद वर्मा, माल्टा, विक्रम धीमान, ठेकेदार जगन्नदन सिंह आदि विशेष रूप से हाजिर थे। इसके अलावा कांग्रेस के ओबीसी प्रकोष्ठ के चेयरमैन गुरिदर पाल सिंह बिल्ला के नेतृत्व में अलग से अपने दफ्तर के समक्ष आजादी दिवस मनाया गया। कोटला निहंग में आजादी दिवस का उत्साह

कोटला निहंग में स्थित होली गोस्ट चर्च में आल इंडिया क्रिश्चियन वेलफेयर फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिशप डॉ. चरण मसीह के द्वारा ध्वजारोहण किया गया जबकि पूरे मसीह समुदाय के लोगों ने देश की एकता व अखंडता के लिए प्रार्थना की। इस मौके सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया गया। इस मौके पास्टर विनोद बिद्रा सहित पास्टर दीपक मसीह, पास्टर गुलशन सहोता, पास्टरचरणजीत सिंह, बिशप सोहन लाल, पास्टर परमजीत कौर, पास्टर जोनस मसीह, यूथ अध्यक्ष सुनील कुमार, सुखदेव सिंह, कुलविदर, जलाल मसीह भट्टी आदि विशेष रूप से हाजिर थे। शिवसेना पंजाब के नेताओं ने लगाए जयघोष

शिव सेना पंजाब के द्वारा घनौली के बाजार में आजादी दिवस के मौके राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव घनौली के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस मौके बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए शिवसेना पंजाब के पदाधिकारियों व मेंबरों ने भारत माता की जय, हिदुस्तान जिदाबाद, इंकलाब जिदाबाद के नारे लगाए जिसके बाद पूरे बाजार में लट्टू बांटे गए। इस शुभ अवसर पर घनौली के पूर्व सरपंच गुरमीत सिंह, मंदिर कमेटी प्रधान सुरेश पंच, राम गोपाल शर्मा, प्रिस कौशिक, डॉ. हरि कृष्ण, अजमेर सिंह, मोहित केहर, विक्की शर्मा, सुरेंद्र बहकी, कुलवंत राय बहकी, रमन कुमार, दिनेश भनोट, मनोज कुमार, गुरिदर सिंह आदि के अलावा शहर के अन्य गणमान्य उपस्थित थे। विद्यार्थियों को दी बधाई

रूपनगर के सरकारी कालेज में आजादी दिवस के मौके कालेज के प्रिसिपल डॉ. संत सुरिदर पाल सिंह ने ध्वजारोहण किया तथा कॉलेज के सारे स्टाफ सहित विद्यार्थियों को आजादी की बधाई भी दी। इस मौके बडीज ग्रुप के 200 वालंटियर भी शामिल हुए जबकि सभी ने देश की एकता व अखंडता के साथ साथ समाज को कुरीतियों से मुक्त करते हुए शहीदों के सपनों को साकार करने का संकल्प लिया। इस मौके देश भक्ति के नारे लगाते हुए लड्डू भी बांटे गए जबकि इस मौके वाइस प्रिसिपल प्रोफेसर बीएस सत्याल सहित स्टाफ के सारे मेंबर हाजिर थे। एकता व अखंडता कायम का लिया संकल्प

रूपनगर के सेंट कार्मल स्कूल में मनाए गए आजादी दिवस के मौके ध्वजारोहण संस्थान के पेटरन अमरजीत सिंह सैनी ने किया जबकि इस मौके उनके साथ संस्थान की एमडी माधुरी सैनी तथा विकास मैनेजर जया सैनी विशेष रूप से हाजिर थी। ध्वजारोहण के बाद स्कूल स्टाफ तथा विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए देश की एकता व अखंडता कायम रखने का संकल्प लिया। इस मौके सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करते हुए लड्डू भी बांटे गए। शहीदों को नमन किया

प्रेस क्लब के द्वारा जिला प्रेस भवन में आजादी दिवस के मौके क्लब के अध्यक्ष विजय कुमार शर्मा ने ध्वजारोहण करते हुए जहां सभी को बधाई दी वहीं इस मौके उपस्थित पत्रकारों व क्लब के पदाधिकारियों ने शहीदों को नमन भी किया। बीमा एजेंटों को पुरस्कृत किया

रूपनगर के एलआइसी भवन में मनाए गए आजादी दिवस के मौके ब्रांच मैनेजर सुशील कुमार पत्याल ने ध्वजारोहण करते हुए आजादी के लिए शहादत देने वालों को नमन किया। उन्होंने सभी को आजादी की बधाई देते हुए शहीदों के परिवारों व स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों का सम्मान करने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने लोगों से अपील की कि बीमा करवाते हुए अपने भविष्य को सुरक्षित बनाएं जबकि उन्होंने लक्ष्य पूरा करने वाले बीमा एजेंटों को पुरस्कृत भी किया। लायंस भवन में बांटे लड्डू

रूपनगर के लायंस भवन में आजादी दिवस बड़ी शान के साथ मनाया गया जबकि इस मौके ध्वजारोहण क्लब के अध्यक्ष सुरिदर वर्मा के द्वारा किया गया। इस मौके क्लब की तरफ से सभी को बधाई देते हुए लड्डू भी बांटे गए। समागम में लायन सतीश जगोता सहित राम प्रकाश सिंह, रजनीश चोपड़ा, धीरज गोयल, परमिदर सौनी, जगजीत सिंह, राजेश वासुदेवा, विकास वासुदेवा, विक्रम वासुदेवा, सुरजन सिंह, विनोद बांसल, ललित नागी, कमलदीप सिंह, राजेश सहगल, सुरजीत कुमार व सतवंत सिंह आदि विशेष रूप से हाजिर थे। ज्ञानी जैल सिंह नगर में ध्वजारोहण

रूपनगर के ज्ञानी जैल सिंह नगर में वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा आजादी दिवस मनाया गया जिस दौरान भाग सिंह ने ध्वजारोहण करते हुए सभी को आजादी दिवस की बधाई दी। इस मौके कालोनी में लड्डू भी बांटे गए। इस समागम को सफल बनाने में प्रेम सिंह सहित राए सिंह, बलबीर सिंह, इकबाल सिंह, महिदर सिंह, उजागर सिंह, इंद्रपाल सिंह, राजिंदर सिंह आदि हाजिर थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम किए पेश

गांव माजरी जट्टां के सरकारी प्राइमरी स्कूल में रिटायर्ड सूबेदार गुरचरण सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस मौके स्कूल के बच्चों के द्वारा देश भक्ति से सराबोर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। इस समागम को सफल बनाने में बलवंत सिंह गिल सहित शेर सिंह, तरलोचन सिंह, अजायब सिंह, जरनैल सिंह, अमरिदर सिंह बंटी, दविदर सिंह, मनजीत कौर के अलावा स्कूल स्टाफ व गांव के गणमान्य हाजिर थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.