Move to Jagran APP

खालसाई रंग मे रंगा आनंदपुर साहिब, गुरुघरों में लगा संगत का सैलाब

आनंदपुर साहिब आनंदपुर साहिब में रंगों के राष्ट्रीय त्योहार होला-महल्ला का दूसरा पड़ाव गुरु नगरी आनंदपुर साहिब में जाहो जलाल के साथ शुरू हो गया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 19 Mar 2019 10:40 PM (IST)Updated: Tue, 19 Mar 2019 10:40 PM (IST)
खालसाई रंग मे रंगा आनंदपुर साहिब,  गुरुघरों में लगा संगत का सैलाब
खालसाई रंग मे रंगा आनंदपुर साहिब, गुरुघरों में लगा संगत का सैलाब

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब

loksabha election banner

आनंदपुर साहिब में रंगों के राष्ट्रीय त्योहार होला-महल्ला का दूसरा पड़ाव गुरु नगरी आनंदपुर साहिब में जाहो जलाल के साथ शुरू हो गया। तख्त श्री केसगढ़ साहिब में होला-महल्ला के संबंध में सुबह श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ किए गए, जिनके भोग 21 मार्च को डाले जाएंगे। होला-महल्ला के शुभारंभ मौके तख्त श्री केसगढ़ साहिब में जत्थेदार ज्ञानी रघुवीर सिंह, हेडग्रंथी फूला सिंह, एसजीपीसी सदस्य अमरजीत सिंह चावला व प्रिसिपल सुरिदर सिंह आदि उपस्थित थे। इस मौके तख्त श्री केसगढ़ साहिब में होला-महल्ला के दूसरे पड़ाव के शुभारंभ मौके तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुवीर सिंह द्वारा अरदास की गई। खालसाई रंग मे रंगे आनंदपुर साहिब में संगत का सैलाब उमड़ा हुआ था एवं शहर में कहीं भी पैर रखने के लिए भी जगह नहीं थी। आनंदपुर साहिब में होला-महल्ला के दूसरे पड़ाव के पहले दिन लाखों की संख्या में संगत ने माथा टेका व आनंदपुर साहिब के सभी गुरुघरों में माथा टेकने के लिए संगत की लंबी कतारें लगी रही। उल्लेखनीय है कि छह दिवसीय होला-महल्ला के दो पड़ाव होते हैं। जिसमें से इस बार होला-महल्ला का पहला पड़ाव 16 से 18 मार्च तक कीरतपुर साहिब में मनाया गया, जबकि आनंदपुर साहिब में होला-महल्ला दूसरे पड़ाव 19 से 21 मार्च तक मनाया जा रहा है। इस मौके तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह ज्ञानी रघुवीर सिंह द्वारा संगत का होला-महल्ला मौके आनंदपुर साहिब में पहुंचने पर स्वागत करते हुए विश्वभर की सिख संगत को होला-महल्ला की बधाई दी। उन्होंने होला-महल्ला मौके आनंदपुर साहिब में पहुंची संगत को बढ़ चढ़कर अमृत छकने की अपील भी की। आनंदपुर साहिब में तख्त केसगढ़ साहिब सहित गुरुद्वारा श्री भोरा साहिब, किला आनंदगड़ साहिब, किला फतेहगढ़ साहिब, किला लोहगढ़ साहिब, किला होलगढ़ साहिब, गुरुद्वारा शहीदी बाग, गुरुद्वारा तप स्थान साहिब आदि में संगत का तांता लगा रहा। इस मौके देश-विदेश से आई संगत सुबह के समय तख्त श्री केसगढ़ साहिब के समक्ष सरोवर में स्नान करने के बाद गुरुद्वारा साहिब में कतारों में लगकर माथा टेक रहे थे। संगत के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध इस मौके एसजीपीसी सदस्य अमरजीत सिंह चावला व मैनेजर जसवीर सिंह ने होला-महल्ला मौके एसजीपीसी द्वारा संगत की सुविधा के लिए किए गए प्रबंधों के संबंध में जानकारी देते बताया कि इस बार होला-महल्ला मौके लाखों की संख्या में संगत के पहुंचने की उम्मीद है। एसजीपीसी की ओर से संगत की आमद के मद्देनजर पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। होला-महल्ला के 28 किलोमीटर में क्षेत्र में कोई दुर्घटना या हादसा होने व उसमें कोई घायल या किसी की मौत होने की संभावना के मद्देनजर संगत का बीमा करवाया गया है। इस मौके सूचना अधिकारी एडवोकेट हरदेव सिंह, रछपाल सिंह, अवतार सिंह, सर्बजीत सिंह, कौर सिंह, प्रताप सिंह, मुख्तियार सिंह, प्रचारक लवप्रीत सिंह, अमरजीत सिंह जिदवड़ी, करनैल सिंह, तेजिदर सिंह, सतनाम सिंह, हरजीत सिंह अचित, मनजिदर सिंह बराड़, भूपिदर सिंह गाइड आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.