Move to Jagran APP

कंडी एरिया में इंडस्ट्री लाने पर दूंगा जोर

ये पांच साल का काम नहीं है। पांच से पंद्रह साल की योजना बनाने की जरूरत है सरकार चाहे किसी की भी आए।

By JagranEdited By: Published: Thu, 29 Aug 2019 11:16 PM (IST)Updated: Fri, 30 Aug 2019 06:39 AM (IST)
कंडी एरिया में इंडस्ट्री लाने पर दूंगा जोर
कंडी एरिया में इंडस्ट्री लाने पर दूंगा जोर

जागरण संवाददाता, रूपनगर

loksabha election banner

आनंदपुर साहिब के सांसद मनीष तिवारी ने रूपनगर में दैनिक जागरण व पंजाबी जागरण के हर वोट कुछ कहता है कार्यक्रम के दौरान कहा कि श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा हलके को वे बड़ा चैलेंज मानते है और मैं इसके लिए तैयार हूं। ज्ञानी जैल सिंह आनंदपुर साहिब से सांसद बने थे और केंद्रीय गृहमंत्री रहे थे। उन्होंने दो जिलों रूपनगर और संगरूर को इंडस्ट्री बैकवर्ड घोषित किया था। तब जो इंडस्ट्री यहां आकर लगी, वो रियायतें मिलने की आशा को लेकर लगी थी, लेकिन बाद में हिमाचल और जेएंडके को रियायतें दी गई। यही नहीं केंद्र सरकार ने एक्साइज आदि में रियायतें भी दी, लेकिन वो रियायतें कंडी और बार्डर एरिया को नहीं मिली। जो इंडस्ट्री हिमाचल में लगी हैं, वो हिमाचल के लोगों ने नहीं लगाई, वो लोग या तो पंजाब के हैं या फिर हरियाणा के। या फिर वो दूसरे राज्यों से आए हैं। यहां इंडस्ट्रियल पॉलिसी बनाने की जरूरत पडे़गी। जो लोगों को आकर्षित करे कि यहां आकर इंडस्ट्री लगाएं। पंजाब में सबसे बड़ी चुनौती ये है कि यहां जमीन बहुत महंगी है। जहां कंडी में जमीन सस्ती है, वहां पीएलपीए एक्ट सेक्शन चार और पांच लगा है। जब तक इस पर राज्य सरकार विचार नहीं करती है , तब तक हालात बदले नहीं जा सकते। जो भी पंजाब का फॉरेस्ट कवर एरिया है, वो सारा कंडी इलाके में है। बहुत से मुद्दे राज्य की सरकार से संबंधित हैं और खासकर विधानसभा में। विधानसभा में दलगत सियासत से ऊपर उठकर इन पर आम राय बनाने की जरूरत है। ये पांच साल का काम नहीं है। पांच से पंद्रह साल की योजना बनाने की जरूरत है, सरकार चाहे किसी की भी आए। ऐसा भी नहीं है कि पंजाब में कुछ नहीं हो सकता। सांसद तिवारी ने कहा कि जो भी वो कर सकते हैं, वो मेहनत करेंगे। उनका तात्पर्य है कि जितनी वो बैंडेज लगा सकेंगे, वो लगाएंगे। इन्होंने की पंच ज्योति प्रज्जवलित कार्यक्रम में माता सरस्वती की मूर्ति के समक्ष सांसद मनीष तिवारी के अलावा दैनिक जागरण और पंजाब जागरण के महाप्रबंधक नीरज शर्मा, पंजाब के स्थानीय संपादक अमित शर्मा, पंजाबी जागरण के संपादक वरिदर सिंह वालिया, रोटरी के पूर्व गर्वनर डॉ.आरएस परमार, जिला कांग्रेस के प्रधान बरिदर सिंह ढिल्लों डीएवी स्कूल की प्रिसिपल सुनीता रानी ने पंज ज्योति प्रज्जवलित की। कार्यक्रम के दौरान ये भी रहे मौजूद सांसद तिवारी को नौ सूत्रीय मांगपत्र देने के मौके पर जिला कांग्रेस के प्रधान बरिदर सिंह ढिल्लों, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव एवं नगर सुधार सभा के चेयरमैन सुखविदर सिंह विस्की, विधायक अमरजीत सिंह संदोआ, बार एसोसिएशन के प्रधान जेपीएस ढेर, रोटरी जिला पूर्व गर्वनर एवं वरिष्ठ सर्जन डॉ.आरएस परमार, रूपनगर के सिविल सर्जन एचएन शर्मा, पूर्व प्रधान नगर कौंसिल अशोक वाही, पार्षद गुरमीत सिंह रिकू, पार्षद रचना लांबा, पार्षद रविदर कौर जग्गी, व्यापारी एवं जिला कांग्रेस के पूर्व प्रधान अमरजीत सिंह सैनी, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान अमिदरप्रीत सिंह बावा भी मौजूद थे। इस दौरान पार्षद हरमिदरपाल वालिया, पार्षद गुरमीत सिंह रिकू, पार्षद पोमी सोनी, जिला कांग्रेस की प्रधान किरण सोनी, भाजपा मंडल रूपनगर के प्रधान राजेश्वर जैन राजू, प्रदेश सचिव सतविदर सिंह चैड़ियां, रोटरी क्लब के प्रधान विवेक चानना, भाजपा जिला सचिव एडवोकेट रमित केहर, एसपी रूपनगर आलम विजय, जिला शिकायत निवारण कमेटी के सदस्य चरनजीत सिंह चन्नी और राजेश कुमार आदि ने भी कार्यक्रम में शिकरत की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.