Move to Jagran APP

टिकट वितरण को लेकर भिड़े कांग्रेसी, धर्मसोत ने छोड़ी बैठक

रूपनगर जिला परिषद व पंचायत समिति चुनावों मे टिकटों के वितरण को लेकर जिला कांग्रेस के बीच हंगामा खड़ा हो गया है। जिला कांग्रेस भवन में पार्टी ऑब्जर्वर एवं कैबिनेट मंत्री साधू ¨सह धर्मसोत और सहायक ऑब्जर्वर राजपाल ¨सह के सामने कांग्रेसियों में तू -तू मैं- मैं हो गई।

By JagranEdited By: Published: Mon, 03 Sep 2018 09:42 PM (IST)Updated: Mon, 03 Sep 2018 09:42 PM (IST)
टिकट वितरण को लेकर भिड़े कांग्रेसी, धर्मसोत ने छोड़ी बैठक

जागरण संवादादाता, रूपनगर

loksabha election banner

जिला परिषद व पंचायत समिति चुनावों मे टिकटों के वितरण को लेकर जिला कांग्रेस के बीच हंगामा खड़ा हो गया है। जिला कांग्रेस भवन में पार्टी ऑब्जर्वर एवं कैबिनेट मंत्री साधू ¨सह धर्मसोत और सहायक ऑब्जर्वर राजपाल ¨सह के सामने कांग्रेसियों में तू -तू मैं- मैं हो गई। इसके बाद साधू ¨सह धर्मसोत बैठक से उठकर चले गए और जाते जाते बोले कि चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन ब्लॉक प्रधान के जरिये जिला प्रधान के पास पहुंचा दें। इसके बाद बैठक खत्म हो गई। बैठक की शुरुआत पंजाब प्रदेश महासचिव सुख¨वदर ¨सह विस्की ने की। जिला प्रधान विजय शर्मा ¨टकू की अगुवाई में बैठक आरंभ हुई। बैठक में ऑब्जर्वर धर्मसोत ने जब कहा कि बताओ कि कितने आवेदन आए हैं , तो बताया गया कि अभी कोई आवेदन नहीं आया है। इस पर धर्मसोत ने कहा कि उम्मीदवार मंगलवार सायं तक आवेदन जिला प्रधान के पास जमा करवाएं। बैठक में नूरपुरबेदी ब्लॉक के गांव बैंस के युवा सरपंच सम्राट चंदन ने बैठक में कहा कि मैं 16 साल की उम्र से कांग्रेस पार्टी का वर्कर हूं। हमने बहुत चुनाव जीते भी हैं और हारे भी हैं। विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार ब¨रदर ¨सह ढिल्लों मुझे भूलकर हमारे शरीकों के साथ मिलकर बैठक करके चले गए। इस बात का मुझे अफसोस है। जब सम्राट चंदन ने अपने संबोधन में ये कहा कि विधानसभा चुनाव के मतदान के तीन दिन पहले ब¨रदर ¨सह ढिल्लों को फोन पर हुई बातचीत में कहा था कि ढिल्लों साहब तुसीं दस हजार वोटां नाल पीछे चल रहे हो। पर फैर इलाकावाद हावी हो गया और हार में वोटां दी संख्या ज्यादा हो गई। इस पर ब¨रदर ¨सह ढिल्लों के समर्थक मनदीप ¨सह ¨रका आक्रोश में आ गए और सम्राट चंदन को सवाल किया कि पहलां एह दस्सो कि मनोहर लाल तुहाडे पिता ने। सम्राट ने इसका जवाब हांजी में दिया। जिसके बाद तैश में आए मनदीप ¨रका ने कहा कि उन्हां ने तां विधानसभा चोणां च पार्टी बूथ दा बस्ता वी नई फड़िया सी। दस्सों तुसीं पार्टी वफादारी दी गल्ल करदे हो। इससे पहले रूपनगर ब्लाक प्रधान रछपाल ¨सह, नूरपुरबेदी ब्लाक प्रधान देसराज सैनी, मो¨रडा ब्लाक प्रधान हरपाल ¨सह ने भी संबोधित किया। गुटबंदी हटाओ, पार्टी बचाओ बैठक में संबोधित करते हुए जिला ऑब्जर्वर एवं कैबिनेट मंत्री साधू ¨सह धर्मसोत ने सभी वर्करों को कहा कि वो आज बैठक में बतौर वर्कर बैठक में शामिल हुए हैं। धर्मसोत ने कहा कि पार्टी उन्हें ही उम्मीदवार बनाएगी जो पार्टी के लिए काम करते हैं। पार्टी पुराने टकसाली वर्करों तथा युवा दोनों को मौका देगी। उन्होंने कहा कि ये भी ध्यान रखा जाएगा कि जिन लोगों ने पार्टी के उम्मीदवारों को पिछले चुनावों में सहयोग नहीं दिया, उनको हरगिज पार्टी टिकट नहीं देगी। उन्होंने पार्टी वर्करों को गुटबंदी से बचने तथा पार्टी के हित में काम करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस की दस सालों बाद सरकार आई है तथा सभी को पार्टी को मजबूत बनाने रखने में योगदान देना चाहिए। मैं नंगल चुनाव में निभा रहा था ड्यूटी: चंदन बैंस के सरपंच सम्राट चंदन ने कहा कि जो बूथ का बस्ता न लेने का आरोप उन पर लगाया गया है, वो निराधार है। वो नंगल विधानसभा सीट पर चुनावी ड्यूटी निभा रहे थे, क्योंकि नंगल से विधायक बने राणा केपी ¨सह से उनके बहुत पुराने संबंध हैं। हां, अगर ढिल्लों समर्थक उनसे राब्ता कायम रखते तो उन्हें बस्ता दे सकते थे। लेकिन वो उस समय घर पर ही नहीं थे। चंदन ने कहा कि ढिल्लों समर्थक ये बताएं कि बैंस में जब चुनावी बैठक में एकत्रीकरण नहीं हो रहा था और बाद में एकत्रीकरण कैसे हुआ। मतभेद होते रहते हैं: ढिल्लों पंजाब कांग्रेस के प्रवक्ता ब¨रदर ¨सह ढिल्लों ने कहा कि पार्टी में मतभेद चलते रहते हैं। ये कोई नई बात नहीं है। पार्टी एकजुट होकर जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव लड़ेगी और जीतेगी भी। ये हुए बैठक में शामिल बैठक में पूर्व विधायक शमशेर ¨सह राय व भाग ¨सह, पूर्व प्रधान अमरजीत ¨सह सैनी, गु¨रदरपाल ¨सह बिल्ला, बार एसोसिएशन के प्रधान अ¨मदरप्रीत ¨सह बावा, प्रदेश सचिव सत¨वदर ¨सह चैड़ियां जैलदार, पूर्व एआइसीसी सदस्य रमेश गोयल, प्रदेश सचिव पोमी सोनी तथा अमरजीत ¨सह भुल्लर, जट्ट महासभा के प्रधान सु¨रदर ¨सह ¨छदा, एससी जिला को चेयरमैन राजेश कुमार, शीला नारंग, स¨तदर नागी बिट्टू, पर¨मदर ¨सह ¨पका, राम ¨सह झज्ज, राम ¨सह सैनी, पार्षद गुरमीत ¨सह ¨रकू, जिला महा सचिव जगदीश काजला, हरपाल ¨सह बमनाड़ा, करनैल ¨सह, प्रेम ¨सह भल्ला, लखवंत ¨सह, संदीप जोशी, वंदना सैनी, कश्मीरी लाल, जगन्नाथ भंडारी, बोबी चौहान, हर¨वदर कौर संधू, दर्शन ¨सह, राजन बब्बर, करम ¨सह, मेवा ¨सह, भी मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.